ब्रिटेन में ऑक्सफोर्ड वैक्सीन का ट्रायल दोबारा शुरू हुआ, वॉलेंटियर के बीमार पड़ने के बाद ट्रायल पर रोक लगाई गई थी; दुनिया में अब तक 2.86 करोड़ केस - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

शनिवार, 12 सितंबर 2020

ब्रिटेन में ऑक्सफोर्ड वैक्सीन का ट्रायल दोबारा शुरू हुआ, वॉलेंटियर के बीमार पड़ने के बाद ट्रायल पर रोक लगाई गई थी; दुनिया में अब तक 2.86 करोड़ केस

कोरोनावायरस से दुनिया में अब तक 2 करोड़ 86 लाख 47 हजार 471 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 9 लाख 19 हजार 512 लोगों की जान जा चुकी है। अच्छी बात यह है कि 2 करोड़ 5 लाख 70 हजार 938 लोग ठीक भी हो चुके हैं। ये आंकड़े https://ift.tt/39bx8wZ से लिए गए हैं।

इस बीच, फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका ने शनिवार को कहा कि ब्रिटेन के रेगुलेटर्स से इजाजत मिलने के बाद ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के कोरोना वैक्सीन का ट्रायल दोबारा शुरू कर दिया गया है। हाल ही में एक वॉलेंटियर के बीमार पड़ने के बाद ट्रायल पर रोक लगा दी गई थी। कंपनी के मुताबिक, ब्रिटेन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा है कि ट्रायल करना सुरक्षित है।

भारत में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया इसका ट्रायल्स कर रहा है

मंगलवार को ब्रिटेन में ट्रायल रोके जाने के बाद एस्ट्राजेनेका ने अमेरिका, भारत समेत पूरी दुनिया में फेज-3 ट्रायल्स रोक दिए थे। पिछले महीने ही एस्ट्राजेनेका ने अमेरिका में 30 हजार लोगों पर टेस्ट शुरू किए हैं। इसके अलावा ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के इस वैक्सीन के ट्रायल्स ब्रिटेन, ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका के साथ ही भारत में भी शुरू हुए हैं। भारत में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया इसका ट्रायल्स कर रहा है।

इन 10 देशों में कोरोना का असर सबसे ज्यादा

देश

संक्रमित मौतें ठीक हुए
अमेरिका 66,36,247 1,97,421 39,17,962
भारत 46,57,379 77,506 36,21,438
ब्राजील 42,83,978 1,30,474 35,30,655
रूस 10,51,874 18,365 8,68,107
पेरू 7,10,067 30,344 5,44,745
कोलंबिया 7,02,088 22,518 5,82,694
मैक्सिको 6,58,299 70,183 4,63,764
साउथ अफ्रीका 6,46,398 15,378 5,74]587
स्पेन 5,76,697 29,747 उपलब्ध नहीं
अर्जेंटीना 5,35,705 11,148 4,00,121

अमेरिका: हल्के या बिना लक्षण वाले बच्चे भी कोरोनावायरस फैलाते हैं

अमेरिका के वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि हल्के या बिना लक्षण वाले बच्चे भी कोरोनावायरस फैलाते हैं। रिसर्चर्स ने अमेरिका के ऊटा राज्य में स्टडी की है। उन्होंने पाया कि यहां के हास्पिटलों के चाइल्ड केयर फैसिलिटी में 12 बच्चे संक्रमित हुए थे। इनके सम्पर्क में आकर फैसिलिटी के बाहर के 12 लोग संक्रमित हो गए, जिनमें उनके घर वाले भी थे।

रिसर्चर्स ने अमेरिका की सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन की रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि साल्ट लेक में अप्रैल से जुलाई तक तीन बच्चों के सम्पर्क में आकर 184 लोग संक्रमित हुए।

अमेरिका के टेक्सास में कोरोना महामारी में फूड बैंक के लोग खाना बांटते हुए। -फाइल फोटो

यूएनजीए ने कोरोना को इतिहास की सबसे बड़ी चुनौती माना
यूनाइटेड नेशंस की जनरल असेंबली में कोरोना पर एक प्रस्ताव पास किया गया है। इसमें कहा गया कि यूनाइटेड नेशंस की स्थापना के बाद से कोरोना महामारी इतिहास की सबसे बड़ी चुनौती बनकर आई है। इस प्रस्ताव में महामारी का स्वास्थ्य, शिक्षा, गरीबी और ग्लोबल इकोनॉमी पर पड़े प्रभाव पर चिंता जताई गई है।

फ्रांस: पीएम का दोबारा लॉकडाउन लगाने से इनकार
फ्रांस में बीते 24 घंटे में 9 हजार से ज्यादा संक्रमित मिले। देश में अब तक 3 लाख 63 हजार 350 संक्रमित मिले हैं और 30 हजार 893 मौतें हुईं हैं। हालांकि, प्रधानमंत्री ज्यां कास्ते ने कहा कि देश में दोबारा लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा। उन्होंने संक्रमितों को क्वारैंटाइन में रखने का समय 14 दिन से घटाकर 7 दिन करने का भी ऐलान किया। हालांकि, कहा कि टेस्टिंग और ट्रेसिंग से जुड़े कामों में तेजी लाई जाएगी।

फ्रांस के मार्सेय शहर के अस्पताल में कोरोना मरीज के इलाज में जुटे डॉक्टर्स।

तुर्की: इस्तांबुल में समारोह और पार्टियों में रोक
तुर्की के इस्तांबुल में खुले स्थानों पर किसी भी तरह के समारोह और बोट पार्टी पर रोक लगा दी है। कोरोनावायरस का संक्रमण बढ़ने पर सरकार ने यह फैसला लिया है। यहां के गवर्नर ने कहा कि लोग सावधानी नहीं बरत रहे थे, जिसके चलते यह कदम उठाना पड़ा।

यहां पिछले 24 घंटे में 56 लोगों की जान गई है और 1671 नए मामले आए हैं। यहां अब तक संक्रमण के कुल 2.90 लाख मामले सामने आ चुके हैं और 6951 लोगों की जान जा चुकी है।

तुर्की के गैलाटा टॉवर में घूमने के दौरान लोग मास्क लगाए नजर आए।

ब्राजील: कोरोना से अब तक 1.30 लाख की मौत
ब्राजील में पिछले 24 घंटे में 874 लोगों की जान गई और 43 हजार 718 नए मामले आए। देश में संक्रमण के कुल मामले 42 लाख से ज्यादा हैं और 1.30 लाख से ज्यादा की जान जा चुकी है। यहां सबसे ज्यादा आबादी वाला राज्य साओ पाउलो सबसे ज्यादा प्रभावित है। लैटिन अमेरिकी देशों में मौतों और संक्रमण के मामले में ब्राजील एक नंबर पर है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्राजेनेका के वैक्सीन कोवीशील्ड के फेज-3 ट्रायल्स पर अस्थायी तौर पर मंगलवार को रोक लगाई गई थी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2DT53Ah