Dewas News Today
देवास जिले में आज
368 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमपी शर्मा
ने बताया कि आज 23 सितम्बर 2020 को प्राप्त 398 सैम्पल की रिपोर्ट में से
368 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है तथा 30 सैम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त
हुई है।
सीएमएचओ डॉ. शर्मा ने बताया
कि आज दिनांक तक 36 हजार 714 सैंपल लिए गए, जिनमें आज दिनांक तक लैब से 36 हजार 323
सैंपलों की रिर्पोट प्राप्त हुई। जिसमें आज दिनांक तक 34 हजार 885 सैंपलों की रिपोर्ट
नेगेटिव प्राप्त हुई। जिले में अभी तक कुल 1209 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हुए तथा अभी
तक 1016 कोरोना संक्रमित मरीज उपचार उपरांत करोना संक्रमण से मुक्त हुए। आज दिनांक
तक जिले में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 174 है। कोरोना संक्रमण से आज
दिनांक तक 19 लोगों की मृत्यु हुई है। जिले में अब तक का कोविड-19 रिकवरी रेट 84.04
प्रतिशत है तथा मोर्टीलिटी (मृत्युदर) 1.57 प्रतिशत है।
देवास जिले में आज 43 कोरोना पॉजिटिव मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने
घर लौटे। सभी मरीजों ने जाते समय जिला प्रशासन विशेष रूप से कलेक्टर श्री चंद्रमौली
शुक्ला, अमलतास अस्पताल के सभी चिकित्सक, कर्मचारी विशेष रूप से कोरोना वार्ड के ड्यूटी
डॉक्टर नर्सिंग स्टाफ के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
सीएमएचओ डॉ एम.पी. शर्मा
ने बताया कि जिले के 43 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पंहुचे।
चिकित्सकों द्वारा मरीजों से सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने और सभी परिचितो को कोविड
जैसे लक्षण दिखाई देने या बीमार होने पर तुरंत डॉक्टर से सम्पर्क करने की सलाह दी।
डिस्चार्ज हो रहे मरीजों को अस्पताल की ओर से व्यक्तिगत सुरक्षा किट दी गई तथा उन्हें
होम कोरेनटाइन में रहने की सलाह दी गई। इस प्रकार आज दिनांक तक देवास जिले में कुल
1016 पॉजिटिव मरीज कोरोना मुक्त हुये तथा जिले में 174 एक्टिव मरीज मौजूद हैं।
देवास जिले में अस्पतालों मे भर्ती बेड व्यवस्था और रिक्त बेड की जानकारी
कोविड केयर सेन्टर, जिला अस्पताल और अमलतास मेडिकल कालेज देवास मे
अलग-अलग व्यवस्थाए
----------
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमपी शर्मा ने बताया
कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के पॉजिटिव तथा
एक्टिव मरीजों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है। जिले मे कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव, एक्टीव मरीजो के उपचार की शासन से प्राप्त
दिशा-निर्देशो का पालन करते हुए शासन की गाईड लाईन, प्रोटोकाल
के अनुसार कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला के
निर्देशन मे जिले मे तत्काल फीवर क्लीनिक मे किसी भी व्यक्ति को सर्दी, खांसी, बुखार होने
पर कोरोना की आर.ए.टी. से जॉच एवं आर.टी.पी.सी.आर सैम्पलिंग ली जाकर उपचार किया
जा रहा है।
सीएमएचओ डॉ एम.पी.शर्मा ने बताया कि 23 सितम्बर 2020 की स्थिति मे 81 व्यक्तियों को होम आईसोलेशन किया गया है। अन्य
कोरोना संक्रमित व्यक्तियो को कोविड केयर सेन्टर/जिला अस्पताल (डीसीएचसी)/अमलतास
मेडिकल कालेज देवास (डीसीएच) मे भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।
अस्पताल मे भर्ती बेड व्यवस्था और रिक्त
बेड की जानकारी
सीएमएचओ डॉ एम.पी.शर्मा ने बताया कि कोविड केयर सेन्टर बालगढ में उपलब्ध
बेड संख्या100 है, भरे हुए बेड
(भर्ती) संख्या 25 है, रिक्त(खाली) बेड संख्या 75 है। कोविड केयर
सेन्टर कन्नौद में उपलब्ध
बेड संख्या 50 है, भरे हुए बेड
(भर्ती) संख्या शून्य है, रिक्त(खाली)
बेड संख्या 50 है। कोविड केयर सेन्टर हाटपिपल्या में उपलब्ध
बेड संख्या 40 है भरे हुए बेड (भर्ती) संख्या शून्य
है, रिक्त (खाली) बेड संख्या 40 है। महात्मा गांधी जिला चिकित्सालय (डीसीएचसी) में आईसोलेशन
वार्ड मे उपलब्ध बेड संख्या 50 है, भरे हुए बेड (भर्ती) संख्या 50, रिक्त(खाली) बेड संख्या शून्य है। अमलतास
मेडिकल कालेज देवास (डीसीएच) मे आईसोलेशन वार्ड मे उपलब्ध बेड संख्या 170 है, भरे हुए बेड
(भर्ती) संख्या 82 है, रिक्त(खाली) बेड संख्या 88 है। अमलतास में आई.सी.यू. में उपलब्ध बेड संख्या 50, भरे हुए बेड (भर्ती) संख्या 45 है, रिक्त(खाली) बेड संख्या 05 है। अमलतास में वैंटलिटर उपलब्ध
बेड संख्या 30 है, भरे हुए बेड
(भर्ती) संख्या 25 है, रिक्त(खाली) बेड संख्या 05 है तथा एचडीयू
हाई फ्लो ओक्सीजन उपलब्ध बेड संख्या 50 है, भरे हुए बेड
(भर्ती) संख्या 50, रिक्त(खाली)
बेड संख्या शून्य है।
कोरोना संक्रमण को रोकने और पॉजिटिव मरीजो के इलाज की पूर्ण व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा निरंतर व्यवस्थाओं की
समीक्षा कर सभी अस्पताल प्रबंधको, नोडल अधिकारियों से जानकारी लेकर आम नागरिको को
सहज स्वास्थ्य सेवायें तत्परता से मिले इस के
लिए प्रशासन द्वारा शासन
से प्राप्त दिशा-निर्देशो का जिले मे निरन्तर क्रियान्वयन किया जा रहा है।
देवास जिले में एक व्यक्ति की पानी में डुबने से मृत्यु
होने पर निकटतम वैध वारिस को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायत स्वीकृत
Dewas News Update
देवास जिले की सोनकच्छ
तहसील के ग्राम गढखुरिया के रहने वाले श्री भीमसिंह की मृत्यु पानी में डुबने से
होने पर निकटम वैध वारिस को 4
लाख रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।
Daily Dewas News
देवास जिले में अब तक 1370.16 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज
जारी मानसून सत्र में 23 सितम्बर 2020 की स्थिति में जिले के वर्षामापी केन्द्रों पर अब तक औसत
रूप से कुल 1370.16 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक
भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार जारी मानसून सत्र में अभी तक देवास में 909, टोंकखुर्द
में 1159, सोनकच्छ
में 1789, हाटपीपल्या
में 1705, बागली में 1277, उदयनगर
में 1441, कन्नौद
में 1193, सतवास में
947 तथा
खातेगांव में 1911 मिमी औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई।
पिछले 24 घण्टे
में 43.56 मिमी औसत वर्षा दर्ज
पिछले 24 घंटे में
देवास में 23, टोंकखुर्द में 33, सोनकच्छ
में 86, हाटपीपल्या
में 75, बागली में 39, उदयनगर
में 45, कन्नौद
में 17, सतवास में
18 तथा
खातेगांव में 56 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
पिछले साल अब तक 1324.56 मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई थी
अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार गत मानसून सत्र में अभी तक 1324.56 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी। जिसमें देवास में 1164, टोंकखुर्द में 1435, सोनकच्छ में 1712, हाटपीपल्या में 1292, बागली में 1320, उदयनगर में 1165, कन्नौद में 1348, सतवास में 1130 तथा खातेगांव में 1355 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी।