प्रतिष्ठित मैगजीन टाइम ने साल 2020 के सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों की
सूची जारी कर दी है। इस सूची में एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
का नाम शामिल किया गया है . इस बार अमेरिकी राष्ट्रपति
डोनाल्ड ट्रंप से पहले चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का नाम लिखा गया है।
टाइम मैगजीन दुनिया के 100 प्रभावी व्यक्तियों
को अपनी मैगजीन में जगह देती है। इस बार करीब दो दर्जन नेताओं को इसमें शामिल किया
गया है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी नाम शामिल है और ये अकेले ऐसे
भारतीय नेता है, जिनका नाम लिस्ट में शामिल किया गया
है।
मैगजीन में लिखा गया कि रोजगार के वादे को लेकर
भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आई और इसके बाद कई विवाद सामने आए। बता दें कि प्रधानमंत्री
मोदी के अलावा बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना और शाहीन बाग की दादी बिलकिस को भी
शामिल किया गया है।
बिलकिस की उम्र 82 साल है और वो शाहीन बाग की
दादी के नाम से जानी जाती हैं। शाहीन बाग में प्रदर्शनों के दौरान बिलकिस चर्चा
में आई थीं। इसके अलावा पिछले साल लंदन में एक मरीज को एचआईवी से मुक्ति दिलाने
में अहम भूमिका निभाने वाले प्रोफेसर रविंद्र गुप्ता को भी इस सूची में शामिल किया
गया है।