जार्डन के शासक ने प्रधानमंत्री का इस्तीफा मंजूर किया - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

रविवार, 4 अक्तूबर 2020

जार्डन के शासक ने प्रधानमंत्री का इस्तीफा मंजूर किया

 

जॉर्डन के शासक अब्दुल्ला द्वितीय ने प्रधानमंत्री उमर अल-रज्ज का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और नवंबर में होने वाले संसदीय चुनावों तक उनसे अपने पद पर बने रहने के लिए कहा है।

श्री अब्दुल्ला ने कहा, “मैंने आपका इस्तीफा मंजूर कर लिया है। मैं आपको नये प्रधानमंत्री के निर्वाचन और नयी सरकार के गठन होने तक अपने पद पर बने रहने का निर्देश देता हूं।

श्री अब्दुल्ला ने चार वर्ष के कार्यकाल के बाद पिछले रविवार को संसद को भंग कर दिया था। नियम के अनुसार एक सप्ताह के भीतर सरकार को इस्तीफा देना होता है।

उल्लेखनीय है किंग अब्दुल्ला ने 2018 में अल-रज्जाज़ प्रधानमंत्री नियुक्त किया था।