जॉर्डन के शासक अब्दुल्ला
द्वितीय ने प्रधानमंत्री उमर अल-रज्ज का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और नवंबर में
होने वाले संसदीय चुनावों तक उनसे अपने पद पर बने रहने के लिए कहा है।
श्री अब्दुल्ला ने कहा, “मैंने आपका
इस्तीफा मंजूर कर लिया है। मैं आपको नये प्रधानमंत्री के निर्वाचन और नयी सरकार के
गठन होने तक अपने पद पर बने रहने का निर्देश देता हूं।”
श्री अब्दुल्ला ने चार
वर्ष के कार्यकाल के बाद पिछले रविवार को संसद को भंग कर दिया था। नियम के अनुसार
एक सप्ताह के भीतर सरकार को इस्तीफा देना होता है।
उल्लेखनीय है किंग अब्दुल्ला ने 2018 में अल-रज्जाज़ प्रधानमंत्री नियुक्त किया था।