POK पर ऑपरेशन संबंधी खबरों से सेना का इनकार! - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

गुरुवार, 19 नवंबर 2020

POK पर ऑपरेशन संबंधी खबरों से सेना का इनकार!

POK में ऑपरेशन  संबंधी खबरों से सेना का इनकार! 


प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया (PTI) के  हवाले से सभी प्रमुख भारतीय न्यूज़ चैनलों में सेना द्वारा पीओके पर कार्रवाई संबंधी खबरें चल रही थी जिनके अनुसार भारतीय सेना ने पीओके पर स्थित आतंकी लांच पैड पर पिनपॉइंट स्ट्राइक कि  जिसमें कई आतंकवादियों के मारे जाने की खबर थी.


                              साभार -रिपब्लिक टीवी



भारतीय सेना ने  न्यूज़ चैनल में चल रही ऎसी  किसी भी कार्यवाही से इनकार किया है.












 



दरअसल, इस गफलत की वजह शाम पौने सात बजे आई न्यूज एजेंसी PTI की एक रिपोर्ट है। इसमें PoK में जारी सेना की पिनपॉइंट स्ट्राइक का जिक्र है। सेना के ये ऑपरेशन पिछले दिनों से जारी हैं। इस पिनपॉइंट स्ट्राइक का मतलब ऐसे ठिकानों को तबाह करना, जिनमें आतंकियों के होने की आशंका है। हालांकि, कई जगहों पर इसी पिनपॉइंट ऑपरेशन को एयरस्ट्राइक बता दिया गय

PTI की खबर में भी यही जिक्र है कि सेना ने आतंकी लॉन्चपैड्स को चुनकर तबाह किया। मारे गए ज्यादातर आतंकवादी पाकिस्तान और विदेशी हैं। इस ऑपरेशन में भारत को न के बराबर नुकसान हुआ है। दिन और वक्त का जिक्र इस खबर में नहीं है।