यंग ग्लोबल लीडर डॉ. शीतल आमटे ने की आत्महत्या, समाजसेवी बाबा आमटे की थीं पोती - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

सोमवार, 30 नवंबर 2020

यंग ग्लोबल लीडर डॉ. शीतल आमटे ने की आत्महत्या, समाजसेवी बाबा आमटे की थीं पोती

डॉ. शीतल आमटे ने की आत्महत्या, समाजसेवी बाबा आमटे की थीं पोती 


  • 2016 में यंग ग्लोबल लीडर का  अवार्ड  प्राप्त किया था 
  • आनंदवन के महारोगी सेवा समिति की सीईओ पद पर थीं कार्यरत 



विकास आमटे- भारतीय आमटे  की पुत्री तथा महान समाज सुधारक बाबा आमटे की पोती डॉक्टर शीतल आमटे (Dr. Sheetal Amte) ने आत्महत्या कर ली है. अभी आत्महत्या के कारण का पता नहीं चला है, लेकिन कुछ लोगों का कहना हा कि पारिवारिक मसले पर शीतल आमटे ने आत्महत्या कर ली है. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.


वरोरा के उपजिला अस्पताल में उपचार के लिए ले जाने पर डाक्टरों ने शीतला आमटे को मृत घोषित कर दिया. शीतल ने जहरीले इंजे्क्शन का इस्तेमाल करके जान दे दी है.

डॉ शीतल आमटे आनंदवन के महारोगी सेवा समिति की सीईओ थीं तथा उन्हें 2016 में विश्व आर्थिक मंच द्वारा 'यंग ग्लोबल लीडर 2016' के रूप में चुना गया था.