असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई का निधन
- 2001 से 2016 के मध्य रहे मुख्यमंत्री.
- अगस्त माह में कोरोना से हुए थे ग्रसित.
- प्लाज्मा थेरेपी के बाद हुए थे स्वस्थ.
असम के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तरुण गोगोई का सोमवार दोपहर निधन हो गया.
86 साल के तरुण गोगोई पिछले महीने ही कोविड-19 संक्रमण के बाद ठीक हुए थे लेकिन उसके बाद उन्हें इस बीमारी के बाद होने वाली जटिलताओं ने घेर लिया.
असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंता बिस्वा सर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि तरुण गोगोई ने जीएमसीएच में शाम 5:34 बजे आख़िरी सांस ली. तरुण गोगोई का पार्थिव शरीर लोगों के अंतिम दर्शन के लिए मंगलवार को शंकरदेव कलाक्षेत्र में रखा जाएगा. उनका पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोगोई की मौत पर दुख जताते हुए उन्हें एक लोकप्रिय नेता और कुशल प्रशासक क़रार दिया.
तरुण गोगोई का जन्म 1 अप्रैल 1936 को असम में हुआ था.
2001 से 2016 के मध्य वे असम के मुख्यमंत्री रहे.