Corona India Daily Update :पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 45,576 मामले सामने - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

गुरुवार, 19 नवंबर 2020

Corona India Daily Update :पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 45,576 मामले सामने

 Corona India Daily Update in Hindi

देश में दूसरे दिन भी कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के साथ संक्रमितों का कुल आंकड़ा 90 लाख के करीब पहुंच गया है हालांकि नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या अधिक होने से सक्रिय मामलों की दर पांच फीसदी से नीचे हो गयी है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 45,576 मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 89.58 लाख हो गयी है। इसी दौरान 48,493 मरीज ठीक हुए , जिससे सक्रिय मामले 3502 कम होकर 4.43 लाख हो गये हैं। इस महामारी को मात देने वाले लोगों की संख्या अब 83.83 लाख से अधिक हो गयी है। इसी अवधि में 585 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,31,578 हो गया है।

देश में सक्रिय मामलों की दर 4.95 और स्वस्थ होने वालों की दर बढ़कर 93.58 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.47 है। पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में सबसे अधिक 1697 सक्रिय मामले कम हुए हैं जबकि केरल में स्वस्थ हाेने वालों की तादाद सर्वाधिक 7066 रही , वहीं दिल्ली में मृतकों की संख्या सबसे ज्यादा 131 रही।



कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामले अब 81,207 हो गये हैं। राज्य में इस दौरान 100 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 46,202 हो गया है , वहीं अभी तक 16.23 लाख से ज्यादा लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। केरल में स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 4.68 लाख से अधिक हो गयी तथा सक्रिय मामले कम होकर 69,516 रह गये हैं जबकि 1943 लोगों की मौत हुई है। राष्ट्रीय राजधानी में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 42,558 हो गयी है। यहां 7943 संक्रमित अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि 4.52 लाख से ज्यादा मरीज अब तक संक्रमणमुक्त हुए हैं।

दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 177 घटकर 25,165 रह गयी। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 11,578 पहुंच गया है तथा अब तक करीब 8.29 लाख लोग स्वस्थ हुए हैं। आंध्र प्रदेश में इस दौरान सक्रिय मरीजों की संख्या में 469 की कमी होने से यह 16,516 हो गया। राज्य में अब तक कोरोना से 6899 लोगों की मौत हुई है और 8.33 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में इस दौरान कोरोना के सक्रिय मामलों में 212 की कमी आने से इनकी संख्या घटकर 21,954 रह गयी है तथा इस महामारी से 7441 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में अब तक 4.87 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों में 615 की कमी आयी है और यह संख्या घटकर 14,470 हो गयी है तथा अभी तक 11,531 लोगाें की मौत हुई है। राज्य में अब तक 7.37 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

ओडिशा में सक्रिय मामले घटकर 7568 हो गये हैं और 1575 लोगों की मौत हुई है जबकि रोगमुक्त होने वाले मरीजों की संख्या तीन लाख से अधिक हो गयी है। तेलंगाना में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 12,682 रह गए हैं और 1419 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2.46 लाख से अधिक लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।

पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामलों में 815 की कमी आने के बाद संख्या घटकर 26,296 हो गयी है और 7820 लोगों की मौत हुई है। इस राज्य में अब तक 4.07 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं। पंजाब में सक्रिय मामले 5937 है तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 1.32 लाख से अधिक हो गई है जबकि अब तक 4541 लोगों की मौत हो चुकी हैं।

मध्य प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 278 बढ़कर 9338 हो गयी है तथा अब तक 1.74 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 3115 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 12,457 हो गए हैं तथा 3823 लोगों की मौत हुई है और 1.75 लाख लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले 5349 रह गये हैं। राज्य में कोरोना से 1201 लोगों की मौत हुई है जबकि 2.21 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

कोरोना महामारी से अब तक छत्तीसगढ़ में 2646, राजस्थान में 2101, हरियाणा में 2093, जम्मू-कश्मीर में 1613, उत्तराखंड में 1128, असम में 969, झारखंड में 934, गोवा में 670, पुड्डुचेरी में 608, त्रिपुरा में 364, हिमाचल प्रदेश में 475, चंडीगढ़ में 253, मणिपुर में 231, मेघालय में 103, लद्दाख में 94, सिक्किम में 95, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 61, नागालैंड में 54 , अरुणाचल प्रदेश में 48, तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।