Corona India Daily Update in Hindi पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 38,617 - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

बुधवार, 18 नवंबर 2020

Corona India Daily Update in Hindi पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 38,617

 Corona India Daily Update in Hindi 

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में दो दिन से गिरावट के बाद नये मामले फिर बढ़े हैं हालांकि स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ने का सिलसिला जारी रहने से सक्रिय मामलों की दर और कम होकर पांच फीसदी हो गयी है।

पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 38,617 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 89.12 लाख हो गयी है। इससे पहले 15 नवम्बर को 41,100 मामले आये थे लेकिन उसके बाद दो दिन तक इसमें कमी आयी और 16 नवम्बर को इनकी संख्या 30,548 तथा 17 नवम्बर को 29,163 रही।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार इसी दौरान 44,739 मरीज ठीक हुए , जिससे सक्रिय मामले 6596 कम होकर 4.46 लाख हो गये हैं। इस महामारी को मात देने वाले लोगों की संख्या अब 83.35 लाख से अधिक हो गयी है। इसी अवधि में 474 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,30,993 हो गया है।



देश में स्वस्थ होने वालों की दर बढ़कर 93.52 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.47 है। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में सबसे अधिक सक्रिय मामले 1876 की बढ़ोतरी हुई है जबकि केरल में स्वस्थ हाेने की संख्या सर्वाधिक 6620 रही। राष्ट्रीय राजधानी में सक्रिय मामलों की संख्या अब 42,004 हो गई है। इसी अवधि में यहां 99 और मरीजों की मौत के साथ इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 7812 हो गयी है जबकि 4.45 लाख से ज्यादा मरीज अभी तक संक्रमणमुक्त हुए हैं। केरल में सक्रिय मामले में 855 की कमी होने के बाद इनकी संख्या 70,191 रह गयी है। यहां अब तक 1915 लोगों की मौत हुई है जबकि स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4.61 लाख से अधिक हो गयी है।

कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 2459 कम होकर 82,904 हो गये हैं। राज्य में इस दौरान 68 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 46,102 हो गया है। राज्य में अब तक 16.23 लाख से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात चुके हैं।

दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में 780 मामलों की कमी आने से यह संख्या घटकर 25,342 रह गयी। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 11,557 तक पहुंच गया है तथा अब तक करीब 8.27 लाख लोग स्वस्थ हुए हैं। आंध्र प्रदेश में इस दौरान सक्रिय मरीजों की संख्या में 907 की कमी होने से इनकी संख्या घटकर 16,985 हो गयी। राज्य में अब तक कोरोना से 6890 लोगों की मौत हुई है और 8.32 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में इस दौरान कोरोना के सक्रिय मामलों में 437 की कमी आने से इनकी संख्या घटकर 22,166 गयी है तथा इस महामारी से अब तक 7412 लोगों की मौत भी हुई है। राज्य में अब तक 4.84 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों में 680 की कमी आयी है और यह संख्या घटकर 15,085 हो गयी है तथा अभी तक 11,513 लोगाें की मौत हुई है। राज्य में अब तक 7.34 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

ओडिशा में सक्रिय मामले घटकर 8018 हो गये हैं और 1560 लोगों की मौत हुई है जबकि रोगमुक्त होने वाले लोगों की संख्या तीन लाख से अधिक हो गयी है।

तेलंगाना में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 13,068 रह गए हैं और 1415 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2.45 लाख से अधिक लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।

पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामलों में 786 की कमी आने के बाद संख्या घटकर 27,111 हो गयी है और 7766 लोगों की मौत हुई है। इस राज्य में अब तक 4.03 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं। पंजाब में सक्रिय मामले 5821 हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 1.32 लाख से अधिक हो गई है जबकि अब तक 4510 लोगों की मौत हो चुकी हैं।

मध्य प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 64 बढ़कर 9060 हो गयी है तथा अब तक 1.73 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 3102 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 12,458 हो गए हैं तथा 3815 लोगों की मौत हुई है और 1.74 लाख लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले 5156 रह गये हैं। राज्य में कोरोना से 1194 लोगों की मौत हुई है जबकि 2.20 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

कोरोना महामारी से अब तक छत्तीसगढ़ में 2623, राजस्थान में 2089, हरियाणा में 2063, जम्मू-कश्मीर में 1604, उत्तराखंड में 1119, असम में 966, झारखंड में 931, गोवा में 667, पुड्डुचेरी में 608, त्रिपुरा में 364, हिमाचल प्रदेश में 462, चंडीगढ़ में 252, मणिपुर में 225, मेघालय में 102, लद्दाख में 94, सिक्किम में 92, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 61, नागालैंड में 53 , अरुणाचल प्रदेश में 48, तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।