Petrol Price Hike :लगातार तीसरे दिन पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

शनिवार, 28 नवंबर 2020

Petrol Price Hike :लगातार तीसरे दिन पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी

 Daily Hindi Paper


28 नवंबर (वार्ता)


 तेल विपणन कंपनियों ने शनिवार को लगातार तीसरे दिन पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी की।

दिल्ली में आज पेट्रोल 82 रुपये और डीजल 72 रुपये प्रति लीटर से ऊपर निकल गया। डीजल की कीमत में आज 26 से 28 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। पेट्रोल के दाम 21 पैसे से 24 पैसे तक बढ़े हैं। देश के चार बड़े महानगरों में 27 नवंबर को डीजल 22 से 26 पैसे और पेट्रोल 17 से 19 पैसे प्रति लीटर तक मंहगा हुआ था।



लगातार पांच दिन पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने के बाद 25 नवंबर को दोनों ईंधनों की कीमत स्थिर रहीं थी। दिल्ली में पेट्रोल 82.13 रुपये जबकि डीजल 72.13 रुपये प्रति लीटर और वाणिज्यिक नगरी मुंबई में पेट्रोल 88.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल 78.66 रुपये प्रति लीटर हो गये।

कोलकाता में पेट्रोल 83.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 75.70 रुपये प्रति लीटर तथा चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 85.12 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल की कीमत 77.56 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई।

आईओसीएल के अनुसार आज देश के चार बड़े महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें इस प्रकार हैं। (कीमत रुपये प्रति लीटर में....

शहर डीजल पेट्रोल

दिल्ली 72.13 82.13

मुंबई 78.66 88.81

कोलकाता 75.70 83.67

चेन्नई 77.56 85.12