Collector Seoni News
कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग की अध्यक्षता में सोमवार 23 नवम्बर को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई समय सीमा बैठक में कलेक्टर डॉ फटिंग द्वारा आगामी समाधान ऑनलाइन के मद्देनजर चयनित विषयों से संबंधित शिकायतों के त्वरित निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को देने के साथ ही समय सीमा में दर्ज प्रकरणों, पीजी पोर्टल की शिकायतों के निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिये गये। उन्होंने विभिन्न विभागों अंतर्गत संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं की प्रगति की समीक्षागत आवश्यक दिशा निर्देश भी संबंधित अधिकारी को दिये। बैठक में अपर कलेक्टर श्री मूलचंद वर्मा, अतिरिक्त कलेक्टर सुश्री सुनीता खण्डाइत, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सुनील दुबे सहित सभी अनुविभागीय अधिकारी एवं संबंधित जिला अधिकारियों की उपस्थिति रही।
कलेक्टर डॉ फटिग द्वारा उपसंचालक कृषि से खाद बीज की जिले में उपलब्धता की जानकारी प्राप्त कर जिले के प्रत्येक केन्द्र पर पर्याप्त मात्रा में खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये साथ ही कृषि आदान दुकानों का सतत निरीक्षण कर गुणवत्ताहीन खाद बीज का विक्रय करने वाले दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने धान उपार्जन की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को सभी व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए किसानों से सुविधाजनक रूप से धान खरीदी पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। इसी तरह मत्स्य संपदा योजना, पशुपालकों के केसीसी प्रकरण, सीएम किसान योजना की समीक्षा कर लंबित प्रकरणों पर त्वरित कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
डॉ फटिंग द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी से स्कूली छात्र-छात्राओं की शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी प्राप्त करते हुए वर्तमान में संचालित रिवीजन टेस्ट के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए छात्र-छात्राओं के बेहतर परीक्षा परिणामों के लिये संपर्क क्लास पर विशेष जोर दिये जाने की बात कही । उन्होंने वर्तमान किसानों द्वारा की जा रही सिंचाई के मद्देनजर प्रावधानुसार बिजली उपलब्ध कराने के निर्देश कार्यपालन यंत्री को दिए। साथ ही जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को तय समय अनुसार किसानों को सिंचाई हेतु नहरों में पानी छोड़े जाने हेतु निर्देशित किया गया। कलेक्टर डॉ फटिंग द्वारा मिलावट से मुक्ति अभियान तहत खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा लिये गए खाद्य पदार्थों के नमूनों तथा गुणवत्ताहीन पाये गए खाद्य पदार्थों पर की गई कार्यवाही की समीक्षा करते हुए अमानक खाद्य पदार्थों के विक्रय करने वाले विक्रेताओं पर सख्त कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए।