Seoni Samachar :भूकम्प एवं अन्य आपदा के लिए कंट्रोल रूम स्थापित
सिवनी जिले में बिगत दिनों आये भूकम्प को मददेनजर रखते हुए कलेक्टोरेट कार्यालय सिवनी में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष क्रमांक 07692- 225866 है । यह कंट्रोल रूम 24 X 7 चालू रहेगा। इसके लिए कर्मचारियों-अधिकारियों की पृथक पृथक शिफ्ट में ड्यूटी लगाई गई है । कंट्रोल रूम के प्रभारी अधिकारी श्री के सी बघेल सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख को बनाया गया है उनका मोबाइल नंबर 09424961698 है ।