भारत में आज कोरोना के मरीज : पिछले 24 घंटे में 24,712 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की कुल संख्या एक करोड़ एक लाख - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

गुरुवार, 24 दिसंबर 2020

भारत में आज कोरोना के मरीज : पिछले 24 घंटे में 24,712 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की कुल संख्या एक करोड़ एक लाख

 भारत में आज कोरोना के मरीज


देश में साढ़े पांच महीने बाद कोरोना संक्रमण के मामले 20 हजार से नीचे आने के पश्चात दो दिन से इनमें करीब चार-पांच हजार की बढ़ोतरी हुई है हालांकि इस महामारी को मात देने वालों की संख्या में निरंतर इजाफे से सक्रिय मामलों में गिरावट का सिलसिला बरकरार है।

संक्रमण के दैनिक मामले 163 दिन बाद मंगलवार को 20 हजार से नीचे आ गये थे , लेकिन बुधवार को यह फिर बढ़कर 23 हजार और गुरुवार को 24 हजार से अधिक हो गये।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 24,712 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की कुल संख्या एक करोड़ एक लाख से अधिक हो गयी है। इस दौरान 29,791 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 96.93 लाख तथा रिकवरी दर बढ़कर 95.75 प्रतिशत हो गयी। सक्रिय मामले 5391 घटकर 2.83 लाख पर आ गये और इनकी दर 2.80 प्रतिशत रह गयी। इसी अवधि में 312 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,46,756 हो गया है और मृत्यु दर अभी 1.45 फीसदी है।

भारत में आज कोरोना के मरीज


महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 7620 मरीज स्वस्थ हुए जिससे सक्रिय मामले 3800 कम हुए , हालांकि इस बीमारी से सबसे अधिक 93 मरीजों की मौत यहीं हुई। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 55,702 रह गयी है, वहीं करीब 18.01 लाख लोग इस संक्रमण से निजात पा चुके हैं जबकि मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 48,969 हो गया है।

केरल में सबसे ज्यादा 1339 सक्रिय मामले बढ़े हैं और इनकी संख्या 62,974 हो गयी। वहीं मृतकों की संख्या 2892 तथा कोरोनामुक्त होने वालों का आंकड़ा 6.55 लाख हो गया है। सक्रिय मामलों में अब केरल पहले स्थान पर है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी सक्रिय मामलों में निरंतर कमी आ रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान इनकी संख्या 732 कम होकर 8003 रह गयी। वहीं 18 मरीजों की मौत हुई है जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 10,347 हो गयी है। दिल्ली में 6.01 लाख से ज्यादा मरीज कोरोनामुक्त हुए हैं।

दक्षिणी राज्य कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 13,755 रह गयी है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 12,038 पर पहुंच गया है तथा अब तक करीब 8.86 लाख मरीज स्वस्थ हुए हैं।

आंध्र प्रदेश में इस दौरान सक्रिय मामले घटकर 3864 रह गये। राज्य में अब तक कोरोना से 7085 लोगों की मौत हुई है और 8.68 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 313 सक्रिय मामले घटे हैं और इनकी संख्या 16,378 रह गयी है। इस महामारी से 8245 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 5.53 लाख मरीज स्वस्थ हुए हैं।

तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 9314 रह गयी है तथा अभी तक 12,024 लोगाें की मौत हुई है। राज्य में अब तक 7.88 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

ओडिशा में सक्रिय मामलों की संख्या 57 बढ़कर 2785 हो गयी, वहीं करीब 3.22 लाख लोग इस संक्रमण से निजात पा चुके हैं। पिछले 24 घंटों में तीन लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1846 हो गयी है।

तेलंगाना में कोरोना के सक्रिय मामले 188 बढ़कर 6815 हो गए हैं और 1524 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2.75 लाख से अधिक लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।

पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले 15,689 रह गये हैं और 9473 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 5.16 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं।

पंजाब में सक्रिय मामले घटकर 4938 रह गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 1.53 लाख से अधिक हो गई है जबकि अब तक 5243 लोगों की मौत हो चुकी है।

मध्य प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 10,766 रह गयी है तथा अब तक 2.20 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 3514 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में सक्रिय मामले 15,635 रह गये हैं और 2.52 लाख लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं वहीं 3227 मरीज जान गंवा चुके हैं।

गुजरात में सक्रिय मामले 11,040 रह गये हैं तथा 4254 लोगों की मौत हुई है और 2.22 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले 378 बढ़कर 5408 हो गये हैं। राज्य में कोरोना से 1368 लोगों की मौत हुई है जबकि 2.41 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

कोरोना महामारी से अब तक हरियाणा में 2847, राजस्थान में 2642, जम्मू-कश्मीर में 1853, उत्तराखंड में 1447, असम में 1029, झारखंड में 1014, हिमाचल प्रदेश में 894, गोवा में 727, पुड्डुचेरी में 629, त्रिपुरा में 384, मणिपुर में 338, चंडीगढ़ में 313, मेघालय में 135, लद्दाख में 125, सिक्किम में 125, नागालैंड में 77, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 62, अरुणाचल प्रदेश में 56, मिजोरम में आठ तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।