बिरुहली जलाशय कटनी :मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किया प्रदेशभर की 384 करोड़ की सिंचाई परियोजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

सोमवार, 14 दिसंबर 2020

बिरुहली जलाशय कटनी :मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किया प्रदेशभर की 384 करोड़ की सिंचाई परियोजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण

283 लाख रुपये लागत से नवनिर्मित बिरुहली जलाशय लोकार्पित

 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेशभर की 384 करोड़ रुपये लागत की नवनिर्मित 50 सिंचाई जलाशय परियोजनाओं का लोकार्पण किया। मिन्टो हॉल भोपाल से आयोजित इस वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम की अध्यक्षता जल संसाधन राज्यमंत्री रामकिशोर कावरे ने की।

बिरुहली जलाशय कटनी :मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किया प्रदेशभर की 384 करोड़ की सिंचाई परियोजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण


 मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा लोकार्पित की गई इन सिंचाई परियोजना में कटनी जिले के रीठी विकासखण्ड के ग्राम बिरुहली में 283 लाख 42 हजार रुपये की लागत से बिरुहली जलाशय लघु सिंचाई योजना का भी लोकार्पण किया गया। विकासखण्ड रीठी में जनपद पंचायत के सभाकक्ष में जनपद पंचायत अध्यक्ष रोशनी सिंहसीईओ जिला पंचायत जगदीश चन्द्र गोमेएसडीएम बलबीर रमनअधीक्षण यंत्री जल संसाधन जबलपुर पी.के. गुप्तातहसीलदार राजेश पाण्डेनायब तहसीलदार प्रियंका नेतामसीईओ जनपद प्रदीप सिंह सहित जलाशय परियोजना से लाभान्वित होने वाले किसानों की उपस्थिति में मुख्यमंत्री द्वारा किया गया लोकार्पण कार्यक्रम देखा गया।

बिरुहली जलाशय कटनी :मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किया प्रदेशभर की 384 करोड़ की सिंचाई परियोजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण


            मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि किसान हमारे लिये सर्वोपरि है। प्रदेश में जहां एक ओर बड़ी सिंचाई परियोजनायें बनाई जा रही हैं। वहीं जहां बड़ी परियोजनाओं से सिंचाई संभव नहीं हैवहां गांव-गांव नहरों और जलाशयों से सिंचाई की योजना तैयार की जा रही है। हर खेत को पानी देना राज्य सरकार का लक्ष्य है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जल संसाधन विभाग द्वारा 392.16 करोड़ लागत की 50 नवनिर्मित सिंचाई परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इन परियोजनाओं में 16 हजार 336 हैक्टेयर भूमि की सिंचाई होगी और 131 ग्राम के किसान लाभान्वित होंगे। मुख्यमंत्री ने 6 गांवों को लाभान्वित करने वाली 3 सिंचाई योजनाओं का भूमिपूजन भी किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने रतलामअलीराजपुरबैतूलसिहोर जिले के परियोजना से लाभान्वित किसानों से रुबरु बातचीत कर सिंचाई परियोजना की गुणवत्ता और लाभ की जानकारी भी ली।

            मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा लोकार्पित सिंचाई परियोजनाओं में कटनी जिले की बिरुहली जलाशय सिंचाई योजना भी शामिल है। बिरुहली के निकट स्थानीय नाले पर 283.42 लाख रुपये लागत से नवनिर्मित जलाशय परियोजना से 105 हैक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होगी और ग्राम बिरुहली के 82 किसान लाभान्वित होंगे। बांध की लम्बाई 930 मीटरअधिकतम ऊंचाई 8.38 मीटर तथा नहर की लम्बाई 930 मीटर तथा बांध का जल गृहण क्षेत्र 1.69 वर्ग किलोमीटर रखा गया है। परियोजना का निर्माण मां शारदा कन्स्ट्रक्शन कम्पनी सतना द्वारा 21 माह में पूर्ण किया गया है।