शिखर सम्मेलन 2021 इटली
जी-20 सदस्य देशों का अगला शिखर सम्मेलन 2021 में इटली की राजधानी रोम में 30-31 अक्टूबर को आयोजित किया जायेगा। इटली के प्रधानमंत्री ज्यूसेपे कॉन्टे ने बुधवार को ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी।
श्री कॉन्टे ने टि्वटर पर लिखा, “ जी-20 नेताओं का शिखर सम्मेलन यहां 30-31 अक्टूबर को रोम में आयोजित किया जायेगा।”
इटली जी-20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करेगा। प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अपने संबोधन में कहा कि सम्मेलन की अध्यक्षता करने के नाते इटली सम्मेलन में तीन ‘पी’ पर प्रमुख रूप से चर्चा करेगा जिसमें पर्सन, प्लैनेट और प्रोसपैरिटी शामिल हैं।
श्री कॉन्टे ने कहा, “ इटली की राजधानी रोम में 30-31 अक्टूबर को आयोजित होने वाले शिखर सम्मेलन में जी-20 के नेता अपनी-अपनी प्रतिबद्धताओं का उल्लेख करेंगे।”
FAQ
शिखर सम्मेलन 2021 का आयोजन कहाँ होगा ?
इटली की राजधानी रोम में
शिखर सम्मेलन 2021 का आयोजन कब होगा?
30-31 अक्टूबर
वर्तमान में इटली के प्रधानमंत्री कौन हैं ?
इटली के प्रधानमंत्री ज्यूसेपे कॉन्टे हैं।