IND VS AUS: 244 रन पर ढेर हुई टीम इंडिया.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारत में 233 रन पर छह विकेट से आगे खेलना शुरू किया और मात्र 11 रन जोड़कर बाकी के 6 विकेट गंवा दिए, इस तरह पूरी टीम 244 रन पर ऑल आउट हो गई.
मिशेल स्टार्क ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए, तथा प कमिंस ने भी तीन विकेट चटकाए.
इसके पहले कल टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने कोहली, रहाणे और चेतेश्वर पुजारा की दमदार पारियों की मदद से पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 233 रन 6 विकेट के नुकसान पर बना लिए थे लेकिन दूसरे दिन का खेल शुरू होते ही भारतीय बल्लेबाज धारा सही हो गए और मात्र 11 रन जोड़कर ऑल आउट हो गए.