IND VS AUS 2nd Test: रहाणे का शानदार शतक, भारत को मिली 131 रन की बढ़त - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

सोमवार, 28 दिसंबर 2020

IND VS AUS 2nd Test: रहाणे का शानदार शतक, भारत को मिली 131 रन की बढ़त

IND VS AUS:  रहाणे का शानदार शतक, भारत  को मिली 131 रन की बढ़त 


  • ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाये 195 रन 
  • भारत ने पहली पारी में बनाए 326 रन.
  • बुमराह ने 4 तथा अश्विन ने 3 विकेट चटकाए.



भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट  की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया द्वारा बनाए गए 195 रनों के जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम ने  रहाणे के शानदार शतक 112 रन, जडेजा के अर्धशतक 57 रन  और शुभम गिल की 45 रन की साहसिक पारी के बदौलत भारत ने 326 रन बनाए. 

इस तरह भारत को पहली पारी के आधार पर 131 रन की बढ़त  प्राप्त हो गई है. 

गौरतलब है इस समय भारतीय टीम अपने प्रमुख बल्लेबाज  विराट कोहली,  रोहित शर्मा और शिखर धवन के बिना खेल रही है,  तथा टीम की कप्तानी अजिंक्य रहाणे कर रहे हैं.  अजिंक्य रहाणे ने अपनी कप्तानी पारी खेलते हुए शानदार 112 रन बनाए जिसकी बदौलत भारत 326 रन बनाने में कामयाब रहा.

आस्ट्रेलिया की ओर से स्टार्क और लियोन ने तीन-तीन विकेट तथा कमिंस ने दो विकेट चटकाए.



इसके पहले बुमराह की यॉर्कर और अश्विन की फिरकी में  फसकर   पूरी ऑस्ट्रेलिया टीम 195 रन पर  चलती बनी.

बुमराह ने 4,  अश्विन ने 3, सिराज ने 2 तथा जडेजा ने 1 विकेट लिया. 

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने रहाणे की इस पारी की तारीफ की है साथ ही  विराट कोहली तथा युवराज सिंह ने भी रहाणे की शानदार पारी की तारीफ की है.