रोमांचक मुकाबले में भारत ने दी ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से मात
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे 20-20 मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में आज ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 195 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 2 गेंद रहते लक्ष्य को प्राप्त कर लिया.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही, केएल राहुल ने 30 रन और शिखर धवन 52 ने रन बनाये, इसके बाद बल्लेबाजी के लिए उतरे विराट कोहली ने 40 रनों का योगदान दिया, हार्दिक पांड्या ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 22 गेंदों में 42 रन बनाए जिसमें उन्होंने 3 चौके तथा दो छक्के लगाए.
इसके पहले बल्लेबाजी करने उतरी आस्ट्रेलिया टीम ने ऍम वेड के 58 तथा स्मिथ के 46 रनों की बदौलत भारत के सामने जीत के लिए 195 रनों का लक्ष्य खड़ा किया.
भारत की तरफ से नटराजन को 2 तथा चहल और ठाकुर को 1-1 विकेट मिला.
इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली.