मॉस्को, 29 दिसंबर
इराक के किरकुक और खालिस शहर के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर पेट्रोल के टैंकर में विस्फोट के कारण पांच लोगों की मौत हो गयी।
स्थानीय न्यूज एजेंसी ने बताया कि खालिस,-किरकुर मार्ग पर पेट्रोल के ट्रैंकर में धमाका हुआ। एजेंसी के अनुसार टैंकर का चालक और आसपास खड़े चार लोगों की इस हादसे में मौत हुई है।