राजस्थान पंचायत समिति चुनाव: भाजपा ने दी कांग्रेस को पटखनी 1833 निर्वाचन क्षेत्रों में हासिल की जीत - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

बुधवार, 9 दिसंबर 2020

राजस्थान पंचायत समिति चुनाव: भाजपा ने दी कांग्रेस को पटखनी 1833 निर्वाचन क्षेत्रों में हासिल की जीत

राजस्थान पंचायत समिति चुनाव: भाजपा ने दी कांग्रेस को पटखनी  1833 निर्वाचन क्षेत्रों में हासिल की जीत




राजस्थान पंचायत समिति और जिला परिषद चुनाव में भाजपा ने  शानदार प्रदर्शन करते हुए 1833 निर्वाचन क्षेत्रों में जीत हासिल की. वहीं, कांग्रेस को 1713 निर्वाचन क्षेत्रों में जीत  के साथ संतोष करना पड़ा।  वर्तमान में राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है  इसके बावजूद  पंचायत समिति चुनाव में बीजेपी की जीत ने  कांग्रेस के लिए खतरे की घंटी  बजा दी है।



राजस्थान के 21 जिलों के 636 जिला परिषद सदस्यों और 4371 पंचायत समिति सदस्यों के लिए हुए चुनाव में कुल 12663 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। इनमें 636 जिला परिषद सदस्यों के लिए 1778 और पंचायत समिति सदस्यों के लिए 4371 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे थे। 


राज्य में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए चार चरणों में 23 नवंबर, 27 नवंबर, 1-दिसंबर और 5- दिसंबर को मतदान हुआ था। इस चुनाव परिणाम से यह स्पष्ट हो गया है कि राजस्थान के ग्रामीण इलाकों में किस पार्टी की पकड़ मजबूत है। राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार द्वारा भाजपा पर लगातार आरोप लगाया जाता रहा है कि वह सरकार गिराने की कवायद में जुटी रहती है।