सिवनी कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग द्वारा ग्राम खमरिया एवं बोरी का निरीक्षण मिक्स फॉर्मिंग गतिविधियों का अवलोकन किया गया - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

बुधवार, 2 दिसंबर 2020

सिवनी कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग द्वारा ग्राम खमरिया एवं बोरी का निरीक्षण मिक्स फॉर्मिंग गतिविधियों का अवलोकन किया गया

 सिवनी कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग 

कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग द्वारा बुधवार 2 दिसंबर को बरघाट विकासखंड के ग्राम खमरिया एवं बोरी ग्राम का निरीक्षण कर विभिन्न योजना से सहायता प्राप्त कर सफल रूप से पोल्ट्री फॉर्म, डेयरी फॉर्म तथा सिंघाड़े खेती कर रहे हितग्राहियों के बीच पहुंच कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। जिसमें ग्राम खमरिया के धनेन्द्र पवार के पोल्ट्री फार्म एवं सिघाडे की खेती का अवलोकन कर कलेक्टर डॉ फटिंग द्वारा धनेन्द्र पवार से मुर्गीपालन व्यवसाय के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं द्वारा हितग्राही को शासन की अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई। इसी तरह ग्राम खमरिया के ही संतोष कुमार बोपचे के डेयरी फार्म का निरीक्षण कर संतोष द्वारा की जा रही होलस्टीअन फ्रीजन क्रास किस्म की गाय की फॉर्मिंग के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए कलेक्टर डॉ फटिंग द्वारा विशेष किस्म की गाय से होने वाले दूध उत्पादकता आदि की जानकारी प्राप्त की साथ ही उपस्थित अधिकारियों से भी चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। ।

सिवनी कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग


 इसी तरह ग्राम बोरी के भ्रमण के दौरान कलेक्टर डॉ फटिंग द्वारा विलास राव तिजारे के मिक्स फार्मिग कार्य का अवलोकन कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। जिसमें श्री तिजारे ने उनके द्वारा की जा रही डेयरी फार्म  के संचालन, मछलीपालन एवं सिंघाडे की खेती की विस्तृत जानकारी सभी को दी। जिसकी कलेक्टर डॉ फटिंग द्वारा सराहना कर अन्य किसानों को भी मिक्स फॉर्मिंग के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर डॉ फटिंग द्वारा उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं से विभागीय योजना अंतर्गत टीकाकरण, टैगिंग तथा कृत्रिम गर्भाधान योजना की प्रगति की जानकारी भी क्षेत्रवार प्राप्त कर शतप्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।