वाईएआई सीनियर नेशनल सेलिंग चैंपियनशिप-2020
कोरोना काल के बाद पहली बार मुंबई में याटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित वाईएआई सीनियर नेशनल सेलिंग चैंपियनशिप-2020 में मध्य प्रदेश वाटर स्पोर्ट्स सेलिंग अकादमी की खिलाड़ी बेटियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मध्य प्रदेश को तीन स्वर्ण और दो रजत पदक दिलाए हैं। विजेता खिलाड़ियों ने मंगलवार को टी.टी. नगर स्टेडियम में खेल मंत्री श्रीमती यशोधरा राज सिंधिया से मुलाकात की।
खिलाड़ी बेटियों पर गर्व
इन खिलाड़ियों ने जीते पदक
कभी-कभी पारंपरिक इलाज से ज्यादा फायदा होता है : श्रीमती सिंधिया
म.प्र. वाटर स्पोटर्स अकादमी के खिलाड़ी श्री राममिलन यादव चैंपियनशिप के दौरान चोटिल हो गए थे। खेल मंत्री श्रीमती सिंधिया को जब यह जानकारी मिली तो उन्होंने स्पोर्टस साइंस सेंटर के डॉ. थामस से इसकी जानकारी ली। जब श्रीमती सिंधिया ने देखा कि इलाज से राममिलन को आराम नहीं मिल रहा तो उन्होंने संचालक खेल एवं युवा कल्याण को नई दिल्ली के एक्यूपंचर स्पेशलिस्ट डॉ. सुनील से संपर्क स्थापित कर उनकी सेवाएँ लेने के निर्देश दिए। श्रीमती सिंधिया ने कहा कि कभी-कभी पारंपरिक इलाज से जल्दी और ज्यादा फायदा होता है।
स्वर्ण पदक दिलाया।
प्रतियोगिता के 49er Fx इवेंट में अकादमी की खिलाड़ी एकता यादव और रितिका दांगी की जोड़ी ने मध्य प्रदेश के लिए एक स्वर्ण पदक अर्जित किया। जबकि 470 मिक्सड क्लास इवेंट में अकादमी की खिलाड़ी श्रद्धा वर्मा और मुरैना के खिलाड़ी रवीन्द्र शर्मा की जोड़ी ने भी एक स्वर्ण पदक मध्य प्रदेश को दिलाया। इसी तरह प्रतियोगिता के 470 मिक्सड क्लास इवेंट में अकादमी की खिलाड़ी उमा चौहान और अकादमी के पूर्व खिलाड़ी डिंडोरी के सोनू जाटव की जोड़ी ने मध्य प्रदेश को रजत पदक दिलाया। जबकि दूसरा रजत पदक अकादमी की खिलाड़ी शीतल वर्मा और वंशिका परिहार की जोड़ी ने 49er Fx इवेंट में अर्जित किया।
यहां उल्लेखनीय है कि सीनियर नेशनल सेलिंग चैंपियनशिप में वाटर स्पोर्ट्स अकादमी की सात खिलाड़ी बालिकाओं ने भागीदारी की और सातों ने ही शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक अर्जित किए हैं।
प्रदेश का मान बढ़ाया
चैम्पियनशिप में खिलाड़ियों ने वाटर स्पोर्ट्स सेलिंग अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक अर्जुन अवॉर्डी श्री जी. एल. यादव एवं सहायक प्रशिक्षक श्री अनिल शर्मा के मार्गदर्शन में हिस्सेदारी कर पदक अर्जित किए।