आज भारत में कोरोना केस : पिछले 24 घंटे में 36,652 नये मामले आये जिससे संक्रमितों की संख्य 96.08 लाख हो - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

शनिवार, 5 दिसंबर 2020

आज भारत में कोरोना केस : पिछले 24 घंटे में 36,652 नये मामले आये जिससे संक्रमितों की संख्य 96.08 लाख हो

 आज भारत में कोरोना केस 

देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ने और स्वस्थ होने वालों की संख्या में अपेक्षाकृत वृद्धि होने से सक्रिय मामले कम होकर चार लाख नौ हजार रह गये हैं।

पिछले छह दिन से कोरोना के नये मामले 40 हजार से नीचे आ रहे हैं लेकिन इनकी संख्या 35 हजार के आसपास बनी हुई है जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 96 लाख को पार कर गयी है। अच्छी बात यह है कि स्वस्थ होने वालों की दर में वृद्धि बनी हुई है और अब तक करीब 90.6 लाख रोगी इस बीमारी को मात दे चुके हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 36,652 नये मामले आये जिससे संक्रमितों की संख्य 96.08 लाख हो गयी है। इस दौरान 42,533 मरीज स्वस्थ हुए और इसी के साथ रिकवरी दर बढ़कर 94.28 प्रतिशत हो गयी। नये मामलों की तुलना में कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या अधिक रहने से सक्रिय मामले 6393 कम हुए हैं और इनकी संख्या घटकर 4,09,689 रह गयी है। इसी अवधि में 512 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,39,700 हो गया है और मृत्यु दर अभी 1.45 फीसदी है।



महाराष्ट्र में कोरोना केस

पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में सर्वाधिक 6776 मरीज स्वस्थ हुए , हालांकि सबसे अधिक 127 लोगों की मौत भी यहीं हुई। राज्य में सक्रिय मामले कम होकर 84,938 रह गये हैं। मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 47,599 हो गया है, वहीं अभी तक 17.10 लाख से ज्यादा लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।

केरल में स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 5.61 लाख से अधिक हो गयी तथा सक्रिय मामले बढ़कर 61,535 हो गये हैं जबकि 2358 लोगों की मौत हो चुकी है।

दिल्ली में कोरोना केस

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सक्रिय मामलों की संख्या 868 कम होकर अब 28,252 रह गयी है। वहीं अब तक 9497 लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि 5.48 लाख से ज्यादा मरीज कोरोनामुक्त हुए हैं।

दक्षिणी राज्य कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 357 बढ़कर 25,065 हो गयी है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 11,834 पर पहुंच गया है तथा अब तक 8.53 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं। आंध्र प्रदेश में इस दौरान सक्रिय मरीजों की संख्या 320 कम होकर 6422 रह गयी। राज्य में अब तक कोरोना से 7020 लोगों की मौत हुई है और 8.57 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में सक्रिय मामले 325 घटकर 22,665 हो गये हैं तथा इस महामारी से 7877 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में अब तक करीब 5.20 लाख मरीज स्वस्थ हुए हैं।

तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 10,938 हो गयी है तथा अभी तक 11,762 लोगाें की मौत हुई है। राज्य में अब तक 7.64 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

ओडिशा में सक्रिय मामले घटकर 3969 रह गये हैं और 1760 लोगों की मौत हुई है जबकि रोगमुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 3.14 लाख से अधिक हो गयी है।

तेलंगाना में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 8498 रह गए हैं और 1470 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2.62 लाख से अधिक लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।

पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 24,045 रह गये हैं और 8628 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 4.63 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं। पंजाब में सक्रिय मामले बढ़कर 7785 हो गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 1.42 लाख से अधिक हो गई है जबकि अब तक 4882 लोगों की मौत हो चुकी।

मध्य प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 13,641 रह गयी है तथा अब तक 1.94 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 3314 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 14,778 रह गये हैं तथा 4049 लोगों की मौत हुई है और 1.97 लाख लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं।

बिहार में सक्रिय मामले 54 घटकर 5836 हो गये हैं। राज्य में कोरोना से 1287 लोगों की मौत हुई है जबकि 2.29 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

कोरोना महामारी से अब तक छत्तीसगढ़ में 2956, हरियाणा में 2539, राजस्थान में 2389, जम्मू-कश्मीर में 1730, उत्तराखंड में 1273, असम में 987, झारखंड में 978, हिमाचल प्रदेश में 708, गोवा में 696, पुड्डुचेरी में 614, त्रिपुरा में 372, मणिपुर में 295, चंडीगढ़ में 287, लद्दाख में 120, मेघालय में 118, सिक्किम में 112, नागालैंड में 65, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 61, अरुणाचल प्रदेश में 55 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।