टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) के तहत पीवी सिंधु जनवरी 2021 में कोर्ट पर वापसी करेंगी - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

शनिवार, 19 दिसंबर 2020

टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) के तहत पीवी सिंधु जनवरी 2021 में कोर्ट पर वापसी करेंगी

 

टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) के तहत पीवी सिंधु जनवरी 2021 में  कोर्ट पर वापसी करेंगी

फिजियो और फिटनेस ट्रेनर रखने के अनुरोध को मंजूरी


 

2019 विश्व चैंपियन और 2016 ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु जो टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) का हिस्सा हैं, जनवरी 2021 में वह कोर्ट पर वापसी करेंगी और तीन प्रतिस्पर्धात्मक टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी। रकार ने सिंधु को टूर्नामेंट में अपने साथ फिजियो और फिटनेस ट्रेनर रखने के अनुरोध को मंजूरी दे दी है।

Daily Hindi Paper Sports News


ये तीन टूर्नामेंट


योनेक्स थाईलैंड ओपन (जनवरी 12-17),

 टोयोटा थाईलैंड ओपन (19-24 जनवरी) और

बैंकाक में 27 से 31 जनवरी तक

 

खेले जाने वाले विश्व टूर फाइनल्स, क्वालीफिकेशन हासिल करने पर है।इन तीन टूर्नामेंटों के लिए उनके फिजियो और ट्रेनर की सेवाओं को लगभग 8.25 लाख रुपये की लागत के साथ मंजूरी दी गई है।

 

सिंधु ने अपना अंतिम प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट मार्च 2020 में ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप खेला था बादमें कोरोनोवायरस महामारी के चलते खेलों को रोक दिया गया था।

Daily Hindi Paper Sports News