Seoni Ari News : कलेक्टर ने किया गंगेरूआ एवं अरी धान खरीदी केंद्रों का औचक निरीक्षण - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

बुधवार, 2 दिसंबर 2020

Seoni Ari News : कलेक्टर ने किया गंगेरूआ एवं अरी धान खरीदी केंद्रों का औचक निरीक्षण

 Seoni Ari News 

जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 अंतर्गत किए जा रहे धान व मोटे आनाज के उपार्जन को लेकर कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग द्वारा बुधवार 2 दिसम्बर को बरघाट विकासखण्ड के धान उपार्जन केन्द्र गंगेरूआ व अरी का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। उन्होंने खरीदी केन्द्र का निरीक्षण कर किसानों से उपार्जित की जा रही धान की गुणवत्ता, बारदानों एवं भण्डारण की उपलब्धता के साथ ही उपार्जन केन्द्र में भण्डारित स्कंध का खरीदी केंद्र के रिकॉर्ड का भौतिक रूप से मिलान कर आवश्यक दिशा निर्देश खरीदी केंद्र प्रभारियों को दिए गए। उन्होंने खरीदी प्रभारियों को शासन के निर्देशानुसार सभी व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करते हुए व्यवस्थित रूप से खरीदी पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही खरीदे जा रहे स्कंध की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी खरीदी प्रभारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम बरघाट श्री एच घोरमारे, उपसंचालक कृषि श्री मॉरिस नाथ सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।