सिवनी पशु चिकित्सा
सिवनी पशु चिकित्सा का नया समय
उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवायें सिवनी द्वारा जानकारी दी गई कि विभागीय संस्थाओं में पशु चिकित्सालय / पशु औषधालय / मुख्य ग्राम योजना / मुख्य ग्राम इकाई में पशु चिकित्सा का पूर्वान्ह 9 बजे से अपरांह 4 बजे तक समय निर्धारित किया गया है (भोजन अवकाश 1 बजे से 1.30 बजे तक)। इस दौरान विभागीय अधिकारी/कर्मचारी पशु चिकित्सा तथा पशुपालन की गतिविधियां यथा पशु उपचार टीकाकरण, बधियाकरण, कृत्रिम गर्भाधान तथा योजनाओं का कार्य समन्वय से सम्पन्न करेंगे। समस्त अधिकारी / कर्मचारी मुख्यालय पर रहते हुए आकस्मिक सेवा पूर्व की भांति यथावत करेंगे। उन्होंने समस्त संस्था प्रभारियों को निर्देशित किया है कि संस्थाओं में नवीन समय सारणी अंकित कर पशुपालकों में नवीन समय का प्रचार-प्रसार किया जाए।