Seoni Recruitment 2020 : उद्यान विभाग में रिसोर्स पर्सन हेतु 28 दिसम्बर तक आवेदन आमंत्रित - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

बुधवार, 9 दिसंबर 2020

Seoni Recruitment 2020 : उद्यान विभाग में रिसोर्स पर्सन हेतु 28 दिसम्बर तक आवेदन आमंत्रित

 Seoni Recruitment 2020 :उद्यान विभाग में रिसोर्स पर्सन हेतु



सहायक संचालक उद्यान विभाग द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री सूक्ष्म, खाद्य उन्नयन योजना (पीएम एफएमई स्कीम) अंतर्गत योजना के दिशा-निर्देशानुसार जिलास्तरीय क्रियान्वयन समिति का गठन किया गया है। आत्मनिर्भर भारत अभियान के दिशा-निर्देश की कंडिका अनुसार जिला एवं क्षेत्रीय स्तर पर लाभार्थियों को हैण्ड होल्डिंग सहायता उपलब्ध कराने के लिये रिसोर्स पर्सन (फेसिलेटर के रूप में) चयन किया जाना है । जिसके संबंध में निम्नानुसार योग्यता एवं कार्य निर्धारित है-

Seoni Recruitment 2020 :उद्यान विभाग में रिसोर्स पर्सन हेतु


जिला रिसोर्स पर्सन हेतु योग्यताएँ

               अभ्यर्थी के पास ख्याति प्राप्त राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय या संस्थान से खाद्य प्रौद्योगिकी या खाद्य इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या डिग्री, खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों को प्रौद्योगिकी उन्नयन, नए उत्पादों के विकास, गुणवत्ता आश्वासन, खाद्य सुरक्षा प्रबंधन के संबंध में परामर्शी सेवाएं प्रदान करने का 3-5 वर्ष का अनुभव, यदि खाद्य प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में योग्य व्यक्ति उपलब्ध न हो तो खाद्य प्रसंस्करण उद्योग, बैंकिंग या डीपीआर तैयार करने और ट्रेनिंग में अनुभव रखने वाले व्यक्तियों का चयन किया जा सकता है।

रिसोर्स पर्सन के कार्य

               रिसोर्स पर्सन, एकल उद्योगों एवं समूहों को डीपीआर तैयार करने, बैंक से ऋण लेने, एफएसएसएआई के खाद्य मानकों, उद्योग आधार, जीएसटी आदि सहित आवश्यक पंजीकरण एवं लाइसेंस प्राप्त करने में सहायता जैसी हैंड होल्डिंग सेवाएँ प्रदान करेंगे। प्रत्येक लाभार्थी को उपलब्ध कराई गई सहायता के आधार पर रिसोर्स पर्सन का भुगतान, बैंक से ऋण की स्वीकृति के 20,000 रूपये की दर से भुगतान किया जाएगा। 50 प्रतिशत का भुगतान बैंक ऋण की स्वीकृति के पश्चात् किया जाएगा और शेष 50 प्रतिशत् का भुगतान उद्योग को जीएसटी एवं उद्योग आधार पंजीकरण प्राप्त होने तथा एफएसएसएआई मानकों के अनुपालन, परियोजना के इम्प्लीमेंटेशन तथा ट्रेनिंग प्रदान करने के पश्चात् किया जाएगा। आवेदन की अंतिम तिथि 28 दिसम्बर निर्धारित की गई है। आवेदन मय दस्तावेजों के कार्यालय सहायक संचालक उद्यान सिवनी, कलेक्‍ट्रट परिसर के सामने कार्यालयीन समय सुबह 11 बजे से सायं 5 बजे तक ऑफलाइन स्वीकार किये जायेंगे।