मध्यप्रदेश के राजगढ़ में पार्वती नदी के पास लोग कर रहे सोने और चांदी के कीमती सिक्कों की तलाश - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

सोमवार, 11 जनवरी 2021

मध्यप्रदेश के राजगढ़ में पार्वती नदी के पास लोग कर रहे सोने और चांदी के कीमती सिक्कों की तलाश

 मध्यप्रदेश और राजस्थान के गांव के सैंकड़ों लोग कुछ दिनों से मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में भीड़ इकट्ठा किए हुए हैं। राजगढ़ जिले में पार्वती नदी के पास ये लोग भीड़ में सोने और चांदी के कीमती सिक्कों की तलाश कर रहे हैं। पिछले पांच से सात दिनों के में शिवपुरा और गरुड़पुरा गांव के लोग पार्वती नदी में मिट्टी खोद रहे हैं। इनमें पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।

मध्यप्रदेश के राजगढ़ में   पार्वती नदी के पास  लोग कर रहे सोने और चांदी के कीमती सिक्कों की तलाश


एक स्थानीय नागरिक की माने तो कुछ दिन पहले एक मछुवारों को यहां सिक्के मिले थे, इसके बाद से लोग लगातार यहां आ रहे हैं औऱ मिट्टी की खुदाई कर रहे हैं। पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाले कपिल का कहना है  कि पार्वती नदी में सोने और चांदी के सिक्के छिपे हुए हैं। मेरे पिताजी को चांदी के सिक्के मिले थे, इसके बाद से मैं लगातार नदी के आस-पास मिट्टी की खुदाई कर रहा हूं।

मध्यप्रदेश के राजगढ़ में   पार्वती नदी के पास  लोग कर रहे सोने और चांदी के कीमती सिक्कों की तलाश


ऐसा दावा सिर्फ कपिल ही नहीं कर रहा है कि उसके पिता को आधी सूखी पड़ी पार्वती नदी से चांदी के सिक्के मिले हैं। इसके अलावा अहमदपुर के शिवनारायण और आदमपुर के दिनेश और बीजूखेड़ी गांव के युवा लखन और राजू ने भी यह दावा किया है कि मिट्टी खोदने पर उन्हें यहां चांदी और तांबे के सिक्के मिले हैं।


हर दिन सुबह से लेकर शाम तक यहां कई लोग देखे जा सकते हैं जो मिट्टी की खुदाई इसी उद्देश्य से करते हैं कि उन्हें चांदी या सोने के सिक्के मिल जाएं। शरद और सोनी का कहना है कि हमने नदी के आस-पास के इलाकों मे हर जगह खुदाई कर ली है, लेकिन तीन-चार दिनों की खुदाई के बाद भी कोई भी सिक्का नहीं मिला है। हालांकि प्रशासन का कहना है कि उन्होंने पुलिस को इस संबंध में अलर्ट कर दिया है। प्रशासन का कहना है कि ऐसा नहीं है कि नदी से बहुत सारे सिक्के मिले हैं, हां थोड़े बहुत जरूर मिले हैं। ऐसा हो सकता है कि एक परंपरा के तौर पर नदी में सिकके फेंके गए हो लेकिन कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है।