टीकाकरण से जुड़ी सभी जानकारी एसएमएस के जरिये दी जाती रहेंगी :केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार मंत्रालय - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

शुक्रवार, 15 जनवरी 2021

टीकाकरण से जुड़ी सभी जानकारी एसएमएस के जरिये दी जाती रहेंगी :केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार मंत्रालय

 कोरोना  टीकाकरण संबंधी सारी जानकारियां 

कोरोना वायरस के खिलाफ टीके के पंजीकरण के बाद प्रत्येक व्यक्ति को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस करके टीकाकरण संबंधी सारी जानकारियां दी जायेंगी।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार मंत्रालय ने शुक्रवार को दोहराया कि कोरोना टीकाकरण के लिए पंजीकरण कराने वाले सभी लोगों को टीकाकरण से जुड़ी सभी जानकारी एसएमएस के जरिये दी जाती रहेंगी।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार मंत्रालय


प्रत्येक व्यक्ति को पंजीकरण के बाद उसकी पुष्टि के लिए पहला एसएमएस प्राप्त होगा। दूसरा एसएमएस टीकाकरण की तारीख, समय और स्थान की जानकारी देगा। तीसरा एसएमएस टीका लगाये जाने और टीकाकरण की अगली तारीख की जानकारी देगा। चौथा एसएमएस वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के बाद प्राप्त होगा और उसी में डिजिटल प्रमाणपत्र का लिंक भी होगा।