राजस्थान और महाराष्ट्र सरकार ने अडानी ग्रुप के साथ की बड़ी डील, बीजेपी ने राहुल गाँधी और कांग्रेस पर कसा तंज
• राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने 50 हजार करोड़ रुपए के निवेश के साथ 5 सोलर प्रॉजेक्ट्स अडानी ग्रुप को सौंपने की मंजूरी दी
• वहीं अडानी ने महाराष्ट्र में 705 करोड़ रुपए में दिघी पोर्ट लिमिटेड (DPL) की 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है। कंपनी यहां 10 हजार करोड़ रुपए का निवेश करेगी
• महाराष्ट्र और राजस्थान सरकारों द्वारा अडानी ग्रुप से डील करने के बाद बीजेपी ने कांग्रेस और राहुल गाँधी पर कसा तंज कहा "कांग्रेस का हम दो हमारे दो"
राहुल गांधी अपने लगभग सभी भाषणों में मोदी सरकार पर अंबानी और अडानी जैसे उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाते हैं अब बीजेपी ने कांग्रेस पर उनके ही तीर से निशाना साध दिया है। राजस्थान और महाराष्ट्र सरकार की ओर से अडानी ग्रुप को सोलर पावर प्रॉजेक्ट्स और दिघी पोर्ट दिए जाने पर बीजेपी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से पूछा है कि क्या यही 'हम दो हमारे दो' है।
बता दें कि अडानी ग्रुप राजस्थान में 9700 मेगावॉट के सोलर हाईब्रिड और विंड एनर्जी पार्क विकसित करने जा रहा है। 5 सोलर प्रॉजेक्ट्स में समूह 50 हजार करोड़ रुपए का निवेश करेगा।
वही महाराष्ट्र में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी गठबंधन वाली सरकार ने दिघी पोर्ट अडानी ग्रुप को सौंप दिया है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अडानी ग्रुप ने 705 करोड़ रुपए में दिघी पोर्ट लिमिटेड (DPL) की 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है। कंपनी यहां 10 हजार करोड़ रुपए का निवेश करेगी और मुंबई में जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट के लिए वैकल्पिक गेटवे तैयार करेगी।
अब इन्हीं दो ठेकों को लेकर बीजेपी महासचिव सीटी रवि और कांग्रेस के पूर्व नेता शहजाद पूनावाला ने राहुल गांधी को घेरा है। सीटी रवि ने ट्वीट किया, ''राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने 50 हजार करोड़ रुपए के निवेश के साथ 5 सोलर प्रॉजेक्ट्स अडानी ग्रुप को सौंपने की मंजूरी दे दी है। महाराष्ट्र में कांग्रेस गठबंधन सरकार ने दिघी बंदरगाह को अडानी ग्रुप को दे दिया है। यह यहां 10 हजार करोड़ का निवेश करेगा। हम दो हमारे दो, है ना #आंदोलनजीवी राहुल गांधी?''
कभी कांग्रेस में अध्यक्ष पद के लिए राहुल गांधी के सामने खड़े होने के बाद निकाले गए शहजाद पूनावाला ने भी पूर्व पार्टी अध्यक्ष से सवाल पूछा। उन्होंने मीडिया रिपोर्ट्स के साथ ट्वीट करते हुए लिखा, ''कांग्रेस की अगुआई वाली राजस्थान सरकार ने अडानी और जिंदल ग्रुप को रियायत दी है और महाराष्ट्र में जहां पोर्ट मिनिस्ट्री कांग्रेस के पास है, दिघी पोर्ट को अडानी ग्रुप को सौंप दिया गया है। अब राहुल गांधी जवाब दें कौन है क्रोनीजीवी?
।Rajasthan Govt led by Congress approves concessions to Adani & Jindal group & in Maharashtra - port ministry comes under Congress - Dighi port by State govt's MMB handed over to Adani group-
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) February 18, 2021
Now will Rahul Gandhi answer who is "cronyjeevi" ?? https://t.co/95L2Osr4Sg pic.twitter.com/lcH6eANlRc
गौरतलब है कि हाल में राहुल गांधी ने संसद में बजट पर चर्चा के दौरान केंद्र की मोदी सरकार पर आरोप लगाया था कि यह सरकार ''हम दो हमारे दो'' फॉर्म्यूले पर चल रही है और देश को चार लोग चला रहे हैं। पीएम मोदी की ओर से कुछ लोगों को आंदोलनजीवी बताए जाने पर भी उन्होंने सरकार पर उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए क्रोनीजीवी बताया था।