देश में आज कोरोना के मरीज :पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 53,476 नये मामले ।Corona India Update Today - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

गुरुवार, 25 मार्च 2021

देश में आज कोरोना के मरीज :पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 53,476 नये मामले ।Corona India Update Today

 देश में आज कोरोना के मरीज 

देश में आज कोरोना के मरीज :पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 53,476 नये मामले ।Corona India Update Today


देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के मामलों के फिर तेजी से बढ़ने के बीच पिछले 24 घंटे के दौरान फिर से रिकॉर्ड 53 हजार से अधिक नये मामले सामने आये हैं और 251 लोगों की मौत हुई है।


पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 53,476 नये मामले दर्ज किये गये जो अब तक का सर्वाधिक मामला है। इससे पहले बुधवार को 47,262 नये मामले जबकि मंगलवार को यह संख्या 40,715 सोमवार को 46,951, रविवार को 43,846, शनिवार 40,953 और शुक्रवार को 39,726 दर्ज की गई थी।


इस अवधि में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 251 दर्ज की गई है। बुधवार को यह संख्या 275 पहुंच गयी थी मंगलवार को यह संख्या 199, सोमवार को 212, रविवार को 197, शनिवार को 188, शुक्रवार को 154, गुरुवार को 172, बुधवार को 188, मंगलवार को 131 दर्ज की गई थी।


इस बीच देश में अब तक 5,31,45,709 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। इस दौरान 23,03,305 लोगों को कोरोना का टीकाकरण किया गया।


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 53,476 नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 17 लाख 87 हजार 534 हो गयी है। इस दाैरान 26,490 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,12,31,650 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 26,735 से बढ़ने से 3,95,192 हो गये हैं। इसी अवधि में 251 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,60,692 हो गयी है।


देश में रिकवरी दर आंशिक घटकर 95.28 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 3.35 प्रतिशत हो गया है जबकि मृत्युदर अभी 1.36 फीसदी है।

 

महाराष्ट्र में आज कोरोना के सक्रिय मामले


महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 16,662 की रफ्तार से बढ़ने से इनकी संख्या बढ़कर 2,48,604 हो गयी है। राज्य में 15,098 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 22,62,593 पहुंच गयी है जबकि 95 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 53,684 हो गया है।