एक्टर एजाज खान को ड्रग केस में NCB ने किया गिरफ्तार - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

मंगलवार, 30 मार्च 2021

एक्टर एजाज खान को ड्रग केस में NCB ने किया गिरफ्तार

एक्टर एजाज खान को  ड्रग केस में NCB ने  किया गिरफ्तार



नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मंगलवार को एक्टर एजाज खान को ड्रग केस में गिरफ्तार किया है,  एजाज खान रक्त चरित्र और नायक जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं.

एनसीबी ने मुंबई के सबसे बड़े ड्रग्स सप्लायर फारूख बटाटा के बेटे शादाब बटाटा को पिछले दिनों गिरफ़्तार किया था और करीब 2 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद की थी.

शादाब  बटाटा की गिरफ्तारी के बाद एजाज खान का नाम सामने आया था. NCB ने  इस जांच को लेकर लोखंडवाला से लेकर अंधेरी तक कई जगहों पर  सर्च ऑपरेशन चलाया. 


इसके पहले भी ड्रग केश में हो चुके हैं गिरफ्तार 

एक्टर एजाज खान (Ajaz Khan) को इससे पहले साल 2018 में भी नवी मुंबई पुलिस ने ड्रग्स के ही मामले में गिरफ्तार किया था. उस वक्त ऐजाज खान के पास से करीब 1 लाख रुपये की MD ड्रग्स बरामद किया गया था