Income Tax Raid: ज्वेलर्स के ठिकानों पर छापेमारी, 1000 करोड़ की अघोषित संपत्ति का खुलासा - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

मंगलवार, 9 मार्च 2021

Income Tax Raid: ज्वेलर्स के ठिकानों पर छापेमारी, 1000 करोड़ की अघोषित संपत्ति का खुलासा

Income Tax Raid: दक्षिण भारत के सबसे बड़े ज्वेलर्स के ठिकानों पर छापेमारी, 1000 करोड़ की अघोषित संपत्ति का खुलासा



• छापेमारी चेन्नई, मुंबई, कोयंबटूर, मदुरै, तिरूचिरापल्ली, त्रिसूर, नेल्लोर, जयपुर एवं इंदौर के 27 परिसरों में चार मार्च को की गई 

•  1.2 करोड़ रुपये की अघोषित नकदी भी जब्त की गई

• नोटबंदी के दौरान नकद जमा कराए जाने के संबंध में भी जानकारी मिली 

Symbolic Image


आयकर विभाग ने एक ‘प्रमुख’ सर्राफा व्यवसायी एवं आभूषणों का कारोबार करने वाले दक्षिण भारत के ‘सबसे बड़े’ कारोबारी के ठिकानों  पर छापेमारी की  इस छापेमारी के दौरान ज्वेलर्स की  लगभगएक हजार करोड़ रुपए की अघोषित आय का पता चला है. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने रविवार को जानकारी दी. बोर्ड ने हालांकि इस बात का खुलासा नहीं किया है कि किन किन कारोबारियों के परिसरों में छापेमारी हुई है. आयकर विभाग की यह छापेमारी चेन्नई, मुंबई, कोयंबटूर, मदुरै, तिरूचिरापल्ली, त्रिसूर, नेल्लोर, जयपुर एवं इंदौर के 27 परिसरों में चार मार्च को हुई. वहीं मामले की जांच की जा रही है.


केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने दावा किया कि छापेमारी के दौरान 1.2 करोड़ रुपये की अघोषित नकदी भी जब्त की गई. सीबीडीटी ने एक बयान जारी कर दावा किया कि सर्राफा व्यवसायी के परिसर से प्राप्त साक्ष्यों से इस बात का खुलासा हुआ है कि नकद बिक्री, फर्जी नकदी क्रेडिट, खरीद के लिए ऋण की आड़ में ‘डमी’ खातों में नकदी जमा किए गए थे.’


नोटबंदी के दौरान नकद जमा कराए जाने की मिली जानकारी

बयान में कहा गया है कि इसके अलावा नोटबंदी की अवधि के दौरान नकद जमा कराए जाने के संबंध में भी जानकारी मिली है. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) कर विभाग का प्रशासकीय प्राधिकार है. आभूषण विक्रेता के मामले में यह पाया गया कि ‘‘करदाता ने स्थानीय फाइनेंसरों से नकद ऋण लिया और उन्हें चुकाया, बिल्डरों को नकद ऋण दिया और अचल संपत्ति में नकद निवेश किया.’’


बिना हिसाब-किताब के सोने की जमकर की खरीदारी

बोर्ड ने यह भी दावा किया कि संबंधित कारोबारी ने बिना हिसाब-किताब के सोने की खरीद की थी. इसने कहा है, ‘‘छापेमारी में अब तक एक हजार करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित आय का पता चला है.’’ तमिलनाडु में छह अप्रैल को एक चरण में 234 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान होना है.