वायु सेना का मिग विमान गिरा, पायलट की मौत |Air Force Mig Plane Dropped, Pilot Killed - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

बुधवार, 17 मार्च 2021

वायु सेना का मिग विमान गिरा, पायलट की मौत |Air Force Mig Plane Dropped, Pilot Killed

 भारतीय वायु सेना का एक मिग-21
 

 

भारतीय वायु सेना का एक मिग-21

भारतीय वायु सेना का एक मिग-21 बाइसन लड़ाकू विमान आज दुर्घटनाग्रस्त हो गया और दुर्भाग्य से इस हादसे में विमान के पायलट ग्रुप कैप्टन ए गुप्ता की मौत हो गयी।

वायु सेना ने बुधवार को एक टि्वट कर कहा , “ वायु सेना का मिग-21 बाइसन विमान आज सुबह मध्य भारत में स्थित एक वायु सेना बेस से उडान भरने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया । विमान ने एक लड़ाकू प्रशिक्षण मिशन के लिए उडान भरी थी।

एक अन्य टि्वट में वायु सेना ने कहा , “ वायु सेना इस हादसे पर दुख तथा संवेदना प्रकट करती है औैर पीड़ित परिवार के साथ मजबूती के साथ खड़ी है।

हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का गठन किया गया है।