महाराष्ट्र: कोविड अस्पताल में भीषण आग, 13 मरीजों की मौत - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

शुक्रवार, 23 अप्रैल 2021

महाराष्ट्र: कोविड अस्पताल में भीषण आग, 13 मरीजों की मौत

 

महाराष्ट्र के पालघर ज़िले के विरार में विजय वल्लभ कोविड अस्पताल में शुक्रवार को आग लगने से 13 मरीज़ों की मौत हो गई। विजय वल्लभ कोविड अस्पताल के अधिकारी डाॅ. दिलीप शाह के अनुसार, रात 3 बजे एसी में से अचानक आग नीचे गिरी। आईसीयू में आग लगने से 13 मरीज़ों की मौत हुई है। गंभीर मरीज़ों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अस्पताल में आग लगने की घटना की जांच के आदेश दिए हैं।
महाराष्ट्र:  कोविड अस्पताल में भीषण आग, 13 मरीजों की मौत


अस्पताल सूत्रों ने बताया कि करीब 03.15 बजे विरार स्थित विजय वल्लभ अस्पताल में आईसीयू वार्ड में एयरकंडीशनर में विस्फोट हो जाने से आग लग गयी। आईसीयू वार्ड में 17 मरीज भर्ती थे। घटना में 13 मरीजों की मौत हो गयी जबकि चार अन्य मरीजों को दूसरे अस्पताल में ले जाया गया।
बता दें कि हाल फिलहाल अस्पतालों में आग लगने और ऑक्सीजन लीक होने जैसी कई घटनाएं हो चुकी हैं। पिछले दिनों नासिक के जाकिर हुसैन अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक लीक हो गया जिससे ऑक्सीजन सप्लाई करीब 30 मिनट तक रूकी रही। इस घटना के कारण ऑक्सीजन की कमी से 24 मरीजों की मौत हो गई है। जिस समय ऑक्सीजन सप्लाई रुकी थी उस समय 171 मरीज ऑक्सीजन पर और 67 मरीज वेंटीलेटर पर थे। टैंक से आने वाले सप्लाई पाइप में लीकेज हुआ था।