11 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा प्रदेश मे कोरोना
देशभर में कोरोना ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है। देश के अलग-अलग राज्यों से लगातार कोरोना के बढ़ते मामले सामने आ रहे हैं। इस बीच मध्य प्रदेश में में भी हालात बिगड़ते जा रहे हैं। बीते 24 घंटे में मध्य पदेश में 28705 कोरोना के टेस्ट किए गए हैं। वहीं पिछले 24 घण्टे में मध्य प्रदेश में कोरोना के 3178 नए सामने आए हैं। वहीं 11 लोगों की इस वायरस से मौत भी हो गई है, इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 4040 हो गयी है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा 306851 तक पहुंच गया है। इसके अलावा एक्टिव मामलों की बात की जाए, तो राज्य में कुल 21,335 एक्टिव मामले मौजूद हैं।
मध्य प्रदेश के प्रमुख शहरों में आज आए कोरोना मरीजों की संख्या
इंदौर - 737
भोपाल- 526
जबलपुर- 224
ग्वालियर- 120
छिन्दवाडा- 68
कटनी- 55
सिवनी - 42
बड़वानी - 76