Vaccination Phase 3 -1 मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों को लगेगा टीका
देश में चल रहे विश्व के सबसे बड़े वैक्सीनेशन अभियान चलाकर कोरोना को और कारगर बनाने हेतु वैक्सीनेशन के अभियान को सरकार ने तेज करने का फैसला लिया है। अब 1 मई से 18 साल से अधिक आयु के सभी लोगों को कोरोना का टीका लगेगा। पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सोमवार को हुई मीटिंग में यह फैसला लिया गया है
भारत में अब तक 12.38 करोड़ वैक्सीन लगाई जा चुकी है और देश की बड़ी जनसंख्या तक वैक्सीन की पहुँच सुलभ बनाने हेतु वैक्सीन प्रोग्राम को तेज किया जा रहा है.
वैक्सीनेशन प्रोग्राम के पहले चरण में 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को वैक्सीन लगाई गई थी, दूसरे चरण में 45 वर्ष से अधिक के व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई जा रही थी, 1 मई से प्रारम्भ होने वाले तृतीया चरण में 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को वैक्सीन लगाई जायेगी.
#Unite2FightCorona#LargestVaccineDrive
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) April 19, 2021
India's Cumulative Vaccination Coverage exceeds 12.38 Crores (12,38,52,566).https://t.co/QvMvb6FOCd pic.twitter.com/i9eN1jC0Ix