मनमोहन सिंह के बाद राहुल गांधी हुए कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों से सावधानी बरतने की अपील - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

मंगलवार, 20 अप्रैल 2021

मनमोहन सिंह के बाद राहुल गांधी हुए कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों से सावधानी बरतने की अपील

मनमोहन सिंह के बाद राहुल गांधी हुए कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों से सावधानी बरतने को कहा 




कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मंगलवार दोपहर को राहुल गांधी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. राहुल ने संपर्क में आए सभी लोगों से सभी लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है 

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोशल साइट ट्विटर पर  ट्वीट कर जानकारी दी कि हल्के लक्षणों के अनुभव के बाद वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जो भी उनके संपर्क में आए वो सभी लोग सावधानी बरतें और सुरक्षित रहें.

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर राहुल गांधी  के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की है. प्रधानमंत्री ने लिखा 'मैं लोकसभा सांसद राहुल गांधी के अच्छे स्वास्थ्य और जल्द ठीक होने की कामना करता हूं.'  


हाल ही में राहुल गाँधी पश्चिम बंगाल चुनाव रैली से लौटे हैं और उन्होंने अगली सारी रैली चुनावी रैली स्थगित कर दी थी. 

गौरतलब है की इसके पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए और उन्हें AIIMS दिल्ली में भर्ती किया गया है जहाँ उनका इलाज चल रहा है,  वहीं कुछ दिन पूर्व राबर्ट वाड्रा कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे उनके  पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रियंका वाड्रा ने भी अपना टेस्ट कराया था तथा वे भी  कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी जिसके बाद उन्होंने भी अपनी सभी चुनावी रैलियां स्थगित करते हुए खुद को आइसोलेट कर लिया था.