कोरोना संक्रमितों की मदद के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट लगाएगा 2 ऑक्सीजन प्लांट
अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण व अयोध्या क्षेत्र के विकास के लिए काम करने वाला श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कोरोना संक्रमित मरीजों की मदद के लिए सामने आया है। ट्रस्ट ने 55 लाख रुपये की लागत से ऑक्सीजन प्लांट लगवाने की घोषणा की है।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ अनिल मिश्र ने कहा कि इस समय कोरोना के कारण पूरा देश परेशान है। ऐसे में ट्रस्ट ने 55 लाख रुपये का ऑक्सीजन प्लांट लगाने की घोषणा की है।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा यह ऑक्सीजन प्लांट अयोध्या स्थित दशरथ मेडिकल कॉलेज में लगाए जाएंगे, इन प्लांट के लग जाने के बाद दशरथ मेडिकल कॉलेज में स्वयं के प्लांट से ऑक्सीजन की सप्लाई प्रारम्भ हो जाएगी
कोरोना महामारी के दृष्टिगत अयोध्या जिले की ऑक्सीजन सम्बन्धी आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास ने यह निर्णय लिया है कि अयोध्या स्थित दशरथ मेडिकल कॉलेज में 2 ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे, जिनका सब खर्च न्यास द्वारा उठाया जाएगा।
— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) April 22, 2021