कोविड अस्पताल में भीषण आग कम से कम चार लोगों की मौत |Fire in Covid Hospital - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

शनिवार, 10 अप्रैल 2021

कोविड अस्पताल में भीषण आग कम से कम चार लोगों की मौत |Fire in Covid Hospital

 कोविड अस्पताल में  आग

महाराष्ट्र के नागपुर जिले में अमरावती के वेल ट्रीट कोविड अस्पताल में शुक्रवार रात को लगी भीषण आग में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई तथा कई अन्य घायल हो गए है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजेंद्र उचके ने यह जानकारी दी है।

कोविड अस्पताल में भीषण आग  कम से कम चार लोगों की मौत


प्राथमिक जानकारी के अनुसार आग दूसरी मंजिल पर आईसीयू की एसी इकाई में लगी। इस निजी अस्पताल वर्तमान में कोविड-19 मरीजों का इलाज चल रहा जा है। सुरक्षा सावधानियों के कारण करीब 27 मरीजों को दूसरे अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है।

उन्होंने बताया कि अस्पताल के कर्मचारियों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके।

उन्होंने कहा कि दमकल की कई गाडियों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका।

उन्होंने कहा कि इस बीच पुलिस और कर्मचारियों के साथ दमकल कर्मियों ने कई मरीजों को सुरक्षित निकाला गया।