बारामूला जिले के सोपोर में घेराबंदी तथा तलाश अभियान शुरू |Siege and search operation started in Sopore of Baramulla district - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

शनिवार, 3 अप्रैल 2021

बारामूला जिले के सोपोर में घेराबंदी तथा तलाश अभियान शुरू |Siege and search operation started in Sopore of Baramulla district

 

बारामूला जिले के सोपोर में घेराबंदी तथा तलाश अभियान शुरू |Siege and search operation started in Sopore of Baramulla district

जम्मू-कश्मीर में बारामूला जिले के सोपोर में सुरक्षा बलों ने शनिवार को घेराबंदी तथा तलाश अभियान शुरू किया।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया सूचना के आधार पर प्रदेश पुलिस के विशेष अभियान दल, सेना तथा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने सोपोर के सैदपोरा में घेराबंदी तथा तलाश अभियान शुरू किया।

सूत्रों के अनुसार सुरक्षा बलों के जवान घर-घर जाकर तलाशी ले रहे हैं। सूत्रों ने कहा, “आतंकवादियों के भाग निकलने की कोशिश को विफल करने के लिए सभी निकासी बिंदुओं के बंद कर दिया गया है।

सूत्रों के अनुसार तलाश अभियान आसपास के क्षेत्रों तथा जंगलों में भी चलाया जा रहा है।

सूत्रों ने बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है।