राकेश टिकैत हमला मामले में सोलह लोग गिरफ्तार
राजस्थान में अलवर जिले के ततारपुर थाना पुलिस
ने किसान नेता राकेश टिकैत पर हमला करने के मामले में सोलह लोगों को गिरफ्तार किया
है।
पुलिस ने बताया कि इनमें एक पूर्व छात्रसंघ
अध्यक्ष भी शामिल है। इस मामले में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कुलदीप यादव के अलावा
मनीष, मोनू, विपिन, अंकित ,लोकेश, रवि ,प्रमोद, हेमंत, नितेश सहित सोलह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके
पास एक गाड़ी भी जप्त की है।
उधर इस मामले को लेकर अब भारतीय जनता पार्टी
(भाजपा) और कांग्रेस के नेताओं में आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है।
कांग्रेस नेता और राज्य के मंत्री टीकाराम जूली ने इस घटना की निंदा करते हुए इसे
भाजपा की साजिश बताया है वही अलवर के सांसद महंत बालक नाथ ने इस घटना की निंदा
करते हुए कहा कि इस घटना का भाजपा से कोई लेना देना नहीं है।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को बानसूर में सभा करने जाते समय ततारपुर चौराहे पर श्री टिकैत के काफिले पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया और गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। श्री टिकैत पर काली स्याही भी फेंकी गई।