अगले 12 घंटों में गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल सकता है ‘यास’
चक्रवाती तूफान ‘यास’ उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ते हुये अगले 12 घंटों के दौरान एक बहुत गंभीर
चक्रवाती तूफान में बदल सकता है।
भारतीय मौसम विभाग ने मंगलवार को यह जानकारी
दी।
मौसम विभाग ने बयान जारी कर बताया कि चक्रवाती
तूफान उत्तर-पश्चिम की तरफ बढ़ेगा और फिर तेज गति से बुधवार की सुबह उत्तरी ओडिशा
और पश्चिम बंगाल के तटों के पास उत्तर पश्चिमी बंगाल की खाड़ी तक पहुंचेगा। इसी
दिन दोपहर के आसपास इसके बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में पारादीप और सागर
द्वीपों के बीच उत्तर ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तटों को पार करने का अनुमान है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को
ओडिशा, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश के
मुख्यमंत्रियों तथा अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह के उपराज्यपाल से सभी कोविड-19 अस्पतालों, लैब, वैक्सीन कोल्ड चेन और अन्य चिकित्सा सुविधा केंद्रों में पावर बैकअप
की पर्याप्त व्यवस्था कर चक्रवात से निपटने के लिए तैयारियां रखने के निर्देश दिये
थे।