मोहाली के अंतरराष्ट्रीय हाकी स्टेडियम का नाम बलबीर सीनियर के नाम पर रखा जायेगा
चंडीगढ़ , 24 मई
पंजाब का मोहाली हाकी
स्टेडियम पदमश्री बलबीर सिंह सीनियर को समर्पित किया जायेगा । उनकी पुण्यतिथि 25
मई को स्टेडियम में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया जायेगा जिसमें स्टेडियम का
नाम महान हाकी खिलाड़ी के नाम पर रखा जायेगा । यह जानकारी खेल विभाग के प्रवक्ता
ने दी ।
प्रवक्ता ने बताया कि खेल मंत्री राणा गुरमीत
सिंह सोढी ने स्टेडियम का नाम बलबीर सीनियर के नाम पर रखे जाने को सहमति दे दी है।
यह स्टेडियम उनको समर्पित किया जायेगा ।