सांसद इम्तियाज जलील समेत 24 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज | Sansad Imitiya Ali - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

बुधवार, 2 जून 2021

सांसद इम्तियाज जलील समेत 24 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज | Sansad Imitiya Ali

 

सांसद इम्तियाज जलील समेत 24 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज | Sansad Imitiya Ali

औरंगाबाद, 02 जून 

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में लॉकडाउन का उल्लंघन करने के कारण बंद कराये गये दुकानों को खुलवाने के लिए श्रम उपायुक्त पर दबाव बनाने के आरोप में ऑल इंडिया मजलिस -ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के सांसद इम्तियाज जलील समेत 24 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के अनुसार लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने वाले कुछ दुकानों को पिछले महीने बंद करा दिया गया था।

श्री जलील मंगलवार को कुछ व्यापारियों के साथ श्रम उपायुक्त शैलेंद्र पॉल के कार्यालय गये और उनपर बंद कराये गये दुकानों को खुलवाले के लिए दबाव डालने की कोशिश की।

औरंगाबाद पुलिस ने श्री पॉल की शिकायत पर श्री जलील समेत 24 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस बीच शहर में कोविड स्थिति में सुधार होने पर मंगलवार से कोरोना प्रतिबंधों में ढील दी गई।