कोरोना संक्रमित सास बोली मेरे मरने के बाद तुम सुखी रहना चाहती हो और बहू को लगाया गले; बहू हुई संक्रमित
![]() |
Representative Image |
उक्त मामला तेलंगाना के सोमरीपेटा गांव का है, जहां कोविड टेस्ट में पॉजिटिव पाई गई एक महिला को घर में ही आइसोलेट कर दिया गया था, कोरोना संक्रमित होने के कारण परिवार के अन्य सदस्यों ने महिला से दूरी बना ली गई थी, इस बात से महिला इतनी नाराज हुई कि उसने अपनी बहू को संक्रमित करने के इरादे से गले लगा लिया जिसके बाद बहू संक्रमित हो गई.
फिलहाल बहू का इलाज चल रहा है और वह आइसोलेशन में अपनी बहन के घर है, बहु द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों को बताया गया कि "मेरी सास ने मुझे यह कहते हुए गले लगाया कि तुझे भी कोरोना संक्रमित होना चाहिए." बहू ने कहा कि कोरोना संक्रमित उसकी सास को परिजनों से अलग-थलग रखा गया और उसे सबसे अलग दूसरी जगह पर भोजन दिया जाता. पोते-पोतियों को भी उनके करीब नहीं जाने दिया जाता था. यही सब बातें उन्हें परेशान कर
आइसोलेशन से परेशान सासू अपनी बहू को भी संक्रमित करना चाहती थी. सास ने परिवार वालों से कहा कि क्या मेरे मरने के बाद तुम सब सुखी रहना चाहते हो? यह कह कर उसने अपनी बहू को जबरन गले लगा लिया. .