MH Breaking News : बीजेपी के 12 विधायक एक साल के लिए निलंबित, सदन में हंगामा करने का आरोप - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

सोमवार, 5 जुलाई 2021

MH Breaking News : बीजेपी के 12 विधायक एक साल के लिए निलंबित, सदन में हंगामा करने का आरोप

 

MH Breaking News : बीजेपी के 12 विधायक एक साल के लिए निलंबित, सदन में हंगामा करने का आरोप

MH Breaking News : बीजेपी के 12 विधायक एक साल के लिए निलंबित, सदन में हंगामा करने का आरोप
 

महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा सत्र के दौरान सदन में हंगामा करने के आरोप में भाजपा के 12 विधायकों को एक साल के लिए निलंबित कर दिया। निलंबित किए जाने वाले विधायकों में आशीष शेलार, अतुल भातखलकर, गिरीश महाजन, अभिमन्यु पवार और संजय कुंटे आदि हैं।

 

आजतक के अनुसार विधानसभा में कार्रवाहक स्पीकर का पद संभाल रहे भास्कर जाधन ने कहा कि जब सदन को स्थगित किया गया था तो विपक्ष के नेता मेरे कैबिन में आए और नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस और वरिष्ठ भाजपा नेता चंद्रकांत पाटिल के सामने मुझसे बदतमीजी करने लगे।

 

वहीं दूसरी ओर विपक्ष के नेताओं ने भी आरोप लगाते हुए कहा कि कार्रवाहक स्पीकर ने भी उनके साथ अभद्र व्यवहार किया है। स्पीकर ने इस मामले की संसदीय कार्यमंत्री से जांच कराने की मांग की है।

 

बता दें कि आज ही महाराष्ट्र विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरू हुआ था। जिसमें ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) आरक्षण के मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ।