पुलवामा मुठभेड़ में पाकिस्तानी कमांडर सहित लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी ढेर । Pulwama Breaking News - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

गुरुवार, 15 जुलाई 2021

पुलवामा मुठभेड़ में पाकिस्तानी कमांडर सहित लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी ढेर । Pulwama Breaking News

 पुलवामा मुठभेड़ में पाकिस्तानी कमांडर सहित लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी ढेर । Pulwama Breaking News

पुलवामा मुठभेड़ में पाकिस्तानी कमांडर सहित लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी ढेर । Pulwama Breaking News


14 जुलाई 


सुरक्षा बलों ने बुधवार को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में हुई मुठभेड़ में पाकिस्तानी कमांडर सहित लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया है।

पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना पर पुलवामा शहर की मुख्य कॉलोनी में मंगलवार देर रात राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने एक संयुक्त घेरा और तलाशी अभियान (कासो) शुरू किया।


उन्होंने बताया कि जब सुरक्षा बल निर्धारित क्षेत्र की ओर बढ़ रहे थे तो छिपे आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरु कर दी। सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई के बाद मुठभेड़ शुरु हुई।

उन्होंने बताया कि तत्काल आसपास के घरों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया और आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया।

उन्होंने कहा कि बाद में आतंकवादियों के भागने के किसी भी प्रयास को विफल करने के लिए क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया।


उन्होंने कहा कि आज सुबह सुरक्षाबलों ने फिर से इलाके की ओर बढ़ने की कोशिश की तो आतंकवादियों ने फिर से उनपर गोलीबारी की। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई पाकिस्तानी कमांडर सहित तीन आतंकवादी मारे गए है। सभी आतंकवादी लश्कर ए तैयबा के बताए गए है।


स्थानीय लोगों ने बताया कि इस बीच कस्बे में इलाके की ओर जाने वाले यातायात और पैदल चलने वाले रास्तों को बंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मोबाइल इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए आसपास के इलाकों में सुरक्षा बलों को भी तैनात किया गया है।