कटनी के पांच सरकारी कर्मचारी तत्काल निलंबित |Katni Employee Suspended - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

शुक्रवार, 15 जुलाई 2022

कटनी के पांच सरकारी कर्मचारी तत्काल निलंबित |Katni Employee Suspended

 कटनी के 5 शासकीय कर्मी निलंबित

कटनी के 5 शासकीय कर्मी निलंबित |Katni Employee Suspended



 

कटनी. (15 जुलाई) -

कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने बिना किसी सूचना के निर्वाचन कर्त्तव्य से अनुपस्थित रहने वाले पांच शासकीय कर्मियों में शुक्रवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है । निलंबित कर्मियों का कृत्य म0प्रसिविल सेवा आचरण नियमों के विपरीत और कदाचरण की श्रेणी में पाया गया है। 

इस संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं नोडल अधिकारी मैन पावर नयन सिंह ने बताया कि बिना किसी पूर्व सूचना के गायब रहने वाले कर्मियों के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंगौड़ी के प्राथमिक शिक्षक मंगल प्रसाद कोलशासकीय उ0मा0विबाकल के शिक्षक मुन्ना लाल बेनआदिवासी छात्रावास झिन्ना पिपरिया में पदस्थ शिक्षक रामजी लाल कोरीअधीक्षक अभियंता कटनी वृत्त के सहायक श्रेणी दोपद पर पदस्थ विनय कुमार शर्मा और शासकीय उ0मा0विएन0के0जेके शिक्षक रतन लाल प्रजापति निलंबित कर्मियों में शामिल हैं।

जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सिंह ने बताया कि त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन में निलंबित कर्मियों की ड्यूटी मतदान दल मे लगाई गई थी। ये सभी पांच शासकीय कर्मी बिना किसी पूर्व सूचना दिये अपने कर्त्तव्य पर उपस्थित नहीं हुए। श्री सिंह ने बताया कि सभी निलंबित कर्मियों का मुख्यालय निर्धारित कर दिया है। इन सभी को निलंबन अवधि के दौरान नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।