कटनी जिले की सबसे कम और सबसे अधिक उम्र की महिला सरपंच बनी काजल और भगवती बाई
कटनी जिले की सबसे कम और सबसे अधिक उम्र की महिला सरपंच
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में इस बार कटनी जिले
की बहोरीबंद विकासखंड के ग्राम पंचायत तेवरी के ग्रामीणों ने 24 वर्षीय युवा महिला
काजल रजक को सरपंच पद की जिम्मेदारी सौंपकर महिला सशक्तिकरण की मिसाल कायम की है।
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त निर्वाचन
प्रेक्षक शैलेन्द्र खरे ने एस.डी.एम.
संघमित्रा गौतम की उपस्थिति में नवनिर्वाचित सरपंच काजल रजक को प्रमाण पत्र प्रदान
किया।
जबकि
बहोरीबंद की ग्राम पंचायत सुपेली से सबसे उम्र दराज 72 वर्षीय श्रीमती भगवती बाई
सरपंच पद के लिए निर्वाचित हुई हैं